Tuesday, March 11, 2025
Homeट्रेंडिंगबीएमडब्ल्यू Z4 Roadster कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

बीएमडब्ल्यू Z4 Roadster कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारतीय बाजार में Z4 Roadster (जे4 रोडस्टर) को 89.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह जून 2023 से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) मॉडल के रूप में आएगी। भारत को अपने BMW M Performance (बीएमडब्ल्यू एम परफॉर्मेंस ट्रिम) में Z4 मिलेगा, इसलिए यह M40i (एम40आई) होगी। यह कार असीमित किलोमीटर के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है।

इंजन पावर और स्पीड

BMW Z4 में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन है जो ट्विन-टर्बोचार्ज्ड है। यह इंजन 335 बीएचपी का पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि Z4 रोडस्टर कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड – इकोप्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट मिलते हैं।

लुक और डिजाइन

बीएमडब्ल्यू स्टैंडर्ड तौर पर 19-इंच एम लाइट अलॉय व्हील, एम स्पोर्ट्स ब्रेक्स, बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल में सेरियम ग्रे फिनिश, एक्सटीरियर मिरर कैप और ट्रैपेजॉइडल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स की पेशकश कर रहा है। इंटीरियर में लैदर और अल्केन्टारा फिनिश के साथ ब्लू कंट्रास्ट स्टिचिंग और ब्लू पाइपिंग दी गई है। ट्रिम फिनिशर्स एल्यूमीनियम मेश इफेक्ट वाले हैं। इसके अलावा, एम स्पोर्ट्स सीटें एम लेदर स्टीयरिंग व्हील के साथ एडिशनल एडजस्टमेंट ऑप्शंस के साथ आती हैं।

कार मालिक ऑप्शनल इक्यूप्मेंट के तौर पर ब्लैक मिरर कैप, सॉफ्टटॉप एन्थ्रेसाइट, एडेप्टिव हेडलैंप, इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर पैकेज, एम सीट बेल्ट, हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम, कम्फर्ट एक्सेस, ड्राइविंग असिस्टेंट, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले, पार्किंग सहायक और इंडीविजुअल पेंट फ्रोजन ग्रे जैसी चीजें हासिल कर सकते हैं।

BMW Z4 Roadster 1

कीमत

2023 BMW Z4 फेसलिफ्ट को भारत में 89.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Porsche 718 Boxster (पोर्शे 718 बॉक्सटर) को छोड़कर, इस दो दरवाजों वाली कनवर्टिबल स्पोर्ट्स कार का भारत में सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है। हालांकि, 1.52 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, पोर्श इसकी तुलना में बहुत ज्यादा महंगी है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group