रांची। ED की टीम ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में दबिश दी है। जांच एजेंसी गिरफ्तार आरोपी संजीव लाल को प्रोजेक्ट भवन लेकर पहुंची है जहां ग्रामीण विकास मंत्रालय है और रेड कर रही है। ईडी की छापेमारी के दौरान 35 करोड़ से ज्यादा नगद रुपए बरामद हुए थे। 6 दिनों की रिमांड पर लेकर मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल को लेकर प्रोजेक्ट भवन स्थित ग्रामीण विकास के दफ्तर पहुंची है और दफ्तर के कागजात की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी ने 2 दिन पूर्व ही झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के आवास से 32 करोड़ से ज्यादा नगद रुपए बरामद हुए थे, जबकि पूरी छापेमारी में 35 करोड़ से ज्यादा नगद रुपए बरामद हुए थे।
ईडी ने मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से दोनों को 6 दिनों की रिमांड पर पूछताछ के लिए भेजा गया था। आज रिमांड का पहला ही दिन है। पूछताछ के बाद ईडी ने ओएसडी संजीव कुमार लाल को ईडी की टीम अपने साथ लेकर प्रोजेक्ट भवन स्थित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची है।