Google Pixel Hacking: Google Pixel स्मार्टफोन यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकी सरकार की तरफ से यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है जिसके अनुसार, इन यूजर्स के पास डिवाइस अपडेट करने के या फिर फोन का इस्तेमाल बंद करने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं. बता दें कि यह चेतावनी तब आई है जब Google Pixel फोन में गंभीर सिक्योरिटी इश्यू देखे गए हैं.
साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) ने फेडरल इम्प्लॉइज से कहा है कि वो 4 जुलाई तक अपने Pixel फोन को अपडेट कर लें या उनका इस्तेमाल बंद कर दें. हालांकि, यह आदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए है, लेकिन सभी Pixel यूजर्स को भी OS या पैच अपडेट करना चाहिए जिससे वो सुरक्षित रहें.
पिक्सल यूजर्स पर खतरे के बादल:
इस समस्या का नाम CVE-2024-32896 बताया गया है. इस समस्या को गंभीर बताया जा रहा है. Google का कहना है कि कुछ हैकर पहले से ही फोन पर अटैक करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे. इसके साथ हैकर्स, यूजर्स की Pixel डिवाइस पर ज्यादा कंट्रोल हासिल कर सकते हैं. यह अपडेट Pixel फोन के लिए Google के जून सिक्योरिटी पैच का हिस्सा है.
इससे कई समस्याओं और बग्स को फिक्स किया जाएगा. ऐसे में इसे इंस्टॉल किया जाना जरूरी है. वैसे तो अपडेट अपने आप डाउनलोड हो जाना चाहिए, लेकिन इंस्टॉलेशन पूरा करने के लिए यूजर्स को फोन को रीस्टार्ट करना होगा. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यह समस्या दूसरे एंड्रॉइड यूजर्स को भी प्रभावित कर सकती है. वहीं, यह भी कहा गया है कि यह समस्या एंड्रॉयड 15 के आने तक डिवाइस को ठीक नहीं कर सकती है. फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि क्या नॉन-पिक्सल फोन यूजर्स पर कोई खतरा है या नहीं.
90 से ज्यादा ऐप्स की रिमूव:
बता दें कि हाल ही में रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर में 90 से ज्यादा खतरनाक ऐप को रिमूव किया है. इन ऐप्स को 5.5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. एंड्रॉइड फोन पर कम से कम 120 हमलों में राफेल नाम का एक मैलवेयर पाया गया है जो पुराने फोन को टारगेट करता है. यह नए फोन को भी प्रभावित करता है.