Home ट्रेंडिंग HyperOS: जाने किन फोन्स को मिला HyperOS अपडेट….

HyperOS: जाने किन फोन्स को मिला HyperOS अपडेट….

0
HyperOS update

HyperOS: अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन यूज़ करते हैं, या आपने पहले कभी शाओमी कंपनी का स्मार्टफोन चलाया है, तो आपको पता होगा कि इस कंपनी के फोन MIUI ओएस पर चलते हैं. इसका मतलब है कि शाओमी के फोन को चलाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का नाम MIUI है, लेकिन कंपनी इस ओएस को बदलने वाली है. शाओमी के नए HyperOS को धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। शाओमी यूजर्स के लिए यह अपडेट सिक्योरिटी के लिहाज से भी कई माइंड ब्लॉइंग सुविधाओं के साथ आता है। अब ऐसे डिवाइस की लिस्ट जारी हुई है जिनमें अपडेट रोलआउट किया गया है। मार्च में शाओमी कुल 7 स्मार्टफोन में इस अपडेट को रोलआउट करने वाली है.

इन फोन में मिलना शुरू हुआ HyperOS:

  • Xiaomi 13 Pro
  • Xiaomi Pad
  • Redmi 12
  • Redmi 12 5G
  • Redmi 12C
  • Redmi 11 Prime
  • Redmi Pad

HyperOS की खास बातें

HyperOS शाओमी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे कंपनी ने पांच पिलर्स पर बनाया है – सिस्टम लेवल ऑप्टिमाइज़ेशन, इंटरकनेक्टिविटी, एक्टिव इंटेलीजेंस, प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी, और ओपन प्लेटफॉर्म. शाओमी ने एक बिल्कुल नया MiSans फॉन्ट पेश किया है, जो 600 से ज्यादा भाषाओं और 20 से ज्यादा लेखन प्रणालियों का समर्थन करता है. शाओमी ने सिस्टम आइकन को फिर से डिजाइन किया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट है.

HyperOS के फीचर्स

  • कंट्रोल सेंटर इंप्रूव्ड: हाइपरओएस में सभी आइकन लेबल हटा देता है, इसे सेटिंग्स ऐप के माध्यम से वापस लाया जा सकता है।
  • लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन: हाइपरओएस में यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। लॉक स्क्रीन में स्टायल, फॉन्ट और रंग विकल्प चुनने का ऑप्शन मिलता है।
  • गैलरी ऐप: HyperOS में डिफॉल्ट गैलरी ऐप में एक स्मार्ट कटआउट सुविधा मिलती है। ID कटआउट और फोटो बनाने में आपकी सहायता के लिए गैलरी ऐप को एक आईडी सुविधा भी मिलती है।
  • डायनामिक नॉच: यह चार्जर से कनेक्ट करने, बैटरी सेवर ऑन करने, DND और साइलेंड मोड पर स्विच करने पर काम करता है।

Exit mobile version