भारत में इंडियन रेलवे (Indian Railway) की पहुंच देश के लगभग हर कोने में है. जिन जगहों पर पक्की सड़क नहीं है, वहां भी भारतीय रेल ने अपनी पटरी बिछा दी है. चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी सुविधा के अनुसार सभी टिकट बुक करवाते हैं. क्या आप जानते हैं कैसे एक इंसान कर सकता है पूरी ट्रेन बुक? भरना पड़ता है इतना किराया इसमें जनरल बोगी से लेकर एसी कोच तक की सुविधा दी जाती है. आपने ट्रेवल करने के लिए ऑनलाइन या काउंटर से कई बार टिकट्स की बुकिंग की होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय रेलवे अपने देश के लोगों को पूरी की पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा भी देती है.
अगर कोई चाहे तो अपने लिए पूरी ट्रेन बुक कर सकता है. यानी ट्रेन में सिर्फ वो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रेवल कर सकता है. हालांकि, इसके लिए बुकिंग प्रक्रिया काफी अलग है. इसे आप नॉर्मल खिड़की से जाकर या ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते. इसके लिए रेलवे ने एक ख़ास व्यवस्था की है, जिसके जरिये आप पूरी ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. आज हम आपको उसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
पूरी की पूरी ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। पूरी ट्रेन बुक कराने के लिए आपको स्टेशन मास्टर को 50 हजार रूपये पहले जमा करने होंगे। लेकिन याद रहे स्पेशल ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको कम से कम 18 बोगी बुक करवाना होगा। पूरी ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको 9 लाख रूपये रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के तौर पर देना होता है। इसके अलावा आपकी यात्रा सात दिनों से अधिक है, तो इसके लिए आपकों 10 हजार रूपये प्रति कोच के हिसाब से देना होगा। हां याद रहे इस दौरान रेलवे के सर्विस चार्ज, सुरक्षा समेत कई ऐसे चार्ज हैं जो समय समय पर बदलते रहते है।
देनी होगी ऐप्लीकेशन
ट्रेन बुक कराने के लिए पूरे चार्ज जमा होने के बाद आपकों चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजन को एक आवेदन देना होगा। लेकिन याद रहे यह आवेदन यात्रा के 30 दिनों पहले देना होता है। वही यात्रा शुरू करने के करीब 72 घंटे पहले फाइनल प्रोग्राम कॉपी मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक कार्यालय से प्राप्त करनी होगी। इसके बाद बुक की गई ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची देनी होगी। जो यात्रा के 48 घंटे पहले देना होती है, ताकि रेलवे यात्रियों के टिकट तैयार कर सकें। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आपकी पूरी ट्रेन बुक हो जाएगी