iPhone 14 Plus Discount: Apple iPhone के लवर्स पूरी दुनिया में हैं और हर कोई कोशिश करता है कि वो आईफोन खरीद लें. हालांकि, अब पहले जैसी बात नहीं रही कि इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता था. EMI ऑप्शन्स के साथ इसे अब खरीदना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone 14 Plus को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए 21,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. फोन में ड्यूल रियर कैमरा समेत दमदार प्रोसेसर दिया गया है. चलिए जानते हैं इस फोन पर कितने तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Apple iPhone 14 Plus की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इसे 27% डिस्काउंट के साथ 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस पर 21,901 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो आपको 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे आप 2,040 रुपये की EMI देकर भी खरीद सकते हैं.
अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. अगर आपकी पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो यह फोन मात्र 7,999 रुपये में मिल सकता है. हालांकि, हर फोन के साथ फुल एक्सचेंज वैल्यू नहीं मिल पाती है. ऐसे में आपको अपने मॉडल को एंटर कर चेक करना होगा कि उसकी वैल्यू कितनी है.
Apple iPhone 14 Plus के फीचर्स:
इसमें तीन वेरिएंट दिए गए हैं जिसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी शामिल हैं. इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ इसकी डिस्प्ले क्वालिटी कमाल की हो जाती है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में A15 Bionic चिपसेट मौजूद है.