आजकल किसी के आधार नंबर या किसी अन्य आईडी कार्ड से फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है। आपकी आईडी का उपयोग करके फर्जी सिम (SIM) ली जा सकती है और उसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे सिर्फ दो मिनट में यह पता कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कोई सिम चल रहा है या नहीं?
ऐसे करें चेक
हम आपको जिस सुविधा के बारे में बता रहे हैं वो सुविधा दूरसंचार विभाग ने दी है। इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से आप यह जान सकेंगे कि आपके नाम से कोई अन्य सिम कार्ड चल रहा है या नहीं। इसके लिए आपको मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से सबसे पहले सरकारी वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा. यहां दिए गए एक बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें. इस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे अगले बॉक्स में डालकर आपके सामने उन नंबर्स की जानकारी आ जाएगी, जो आपकी आईडी पर चल रहे हैं. अगर कोई नंबर आपका नहीं है तो आप उसे इसी वेबसाइट से रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
ब्लॉक भी कर सकते हैं नंबर
यदि आपको इन नंबर में से कोई ऐसा नंबर लगता है, जिसे आप जानते नहीं है, तो आप उस नंबर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं। उसके बाद सरकार उन नंबर की जांच करेगी जो आपके नंबर पर चल रहे हैं और जिनकी आपने शिकायत की है। नंबर फर्जी तरीके से जारी होने पर सरकार उस नंबर को ब्लॉक कर देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम जारी किए जा सकते हैं। वहीं कुछ राज्यों जैसे असम, जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में एक आईडी पर अधिकतम 6 सिम कार्ड दी जारी किए जा सकते हैं।
आज कई तरह के सिम कार्ड इस्तेमाल किए जाते हैं. इनमें फुल सिम, मिनी सिम, माइक्रो सिम, नैनो सिम, ई-सिम कार्ड शामिल हैं. फुल सिम 1990 में विकसित हुए थे और आज के स्मार्टफोन के युग में अब इनका इस्तेमाल नहीं होता है. अब अधिकतर डिवाइस में मिनी सिम या माइक्रो सिम या फिर नैनो सिम का इस्तेमाल किया जाता है. तकनीक के बढ़ते चलन के कारण अब ई सिम का चलन बढ़ रहा है. इसमें कोई फिजिकल सिम नहीं होता है और यह आपके फोन में ही एंबेड रहती है. जब आप फोन बदलते हैं तो मोबाइल ऑपरेटर्स आपके सिम की जानकारी को आपके नए फोन में रिमोट जगह से ट्रांसफर करते हैं