New Delhi / जम्मू कश्मीर में बने चिनाव रेलवे ब्रिज से सफर करने की आस में बैठे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया। दुनिया के सबसे ऊंचे इस रेलवे पुल पर जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी। इस ब्रिज के बनने से लोगों के लिए रामबन से रियासी तक का सफर करना आसान हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने रामबन के संगलदान और रियासी के बीच चिनाब रेल ब्रिज का निरीक्षण किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। कोंकण रेलवे के इंजीनियर दीपक कुमार ने कहा, आज वैगन टावर रियासी स्टेशन पर पहुंच गया है। हमें बहुत खुशी और गर्व है कि हम सफल हुए हैं। मजदूर और इंजीनियर लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे और आज आखिरकार उन्हें सफलता मिली है. इस पुल पर जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी।
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के जरिए रामबन से रियासी तक ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होगी।उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) जल्द शुरू होने वाली है। इस प्रोजेक्ट में 48.1 किलोमीटर लंबा बनिहाल-सांगलदान खंड शामिल है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 को किया था।