Thursday, December 5, 2024
Homeट्रेंडिंग Safest Budget Cars In India: आज ही घर ले आएं ये दमदार...

 Safest Budget Cars In India: आज ही घर ले आएं ये दमदार Cars…कम कीमत में भी आपकी सेफ्टी रहेगी बरकरार

Safest Budget Cars In India: कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है. हर कोई चाहता है कि उसे उसके बजट में ऐसी कार मिले, जो सेफ्टी के मामले में भी किसी से कम न हो, लेकिन  ऐसा हो नहीं पाता है. कम कीमत की कारों में सेफ्टी दमदार नहीं होती है.वहीं, जिनकी सेफ्टी रेटिंग अच्छी होती है तो उनकी कीमत काफी हाई होती है. ऐसे में समस्या आती है कि कौन सी कार खरीदी जाए तो सेफ्टी के मामले में अव्वल तो हो लेकिन कीमत में ज्यादा न हो.

Global NCAP  संस्थान द्वारा सुरक्षा के आधार पर कारों की रेटिंग की जाती है. इसके लिए कारों का कई राउंड टेस्ट किया जाता है. इसमें देखा जाता है कि अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो कौन सी कार व्यस्कों मतलब एडल्ट्स और कौन सी कार चाइल्ड्स के लिए सेफ है. इस संस्थान द्वारा भारत में बिकने वाली कुछ ऐसी कारों को भी अच्छी रेटिंग दी गई है, जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में आप इन कारों को आराम से अपने बजट में अपना बना सकते हैं. 

Tata Punch

टाटा की ये गाड़ी अपने सेगमेंट मात्र इकलौती ऐसी कार है, जिसे Global NCAP द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई हैं. इसका सीएनजी वेरिएंट्स भी भारत में आता है. यह 5 सीटर माइक्रो एसयूवी 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये है. 

Nissan Magnite

सेफ्टी के मामले में निसान मैग्नाइट काफी अच्छी कार है. यह कम बजट वाली गाड़ी है. इसको क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं. कंपनी इसको नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाई है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख से शुरू हो जाता है. 

Tata Altroz

सेफ्टी के मामले में शानादार कार बनाने वाली भारत की कंपनी टाटा की यह कार 5 स्टार रेटेड हैचबैक है. इसकी शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.74 लाख रुपये तक जाती है. 

Renault Kiger

रेनो काइगर को सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग मिली है. यह एसयूवी अलग-अलग वेरिएंट्स में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी देती है. काइगर का एक्स शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 11.23 लाख रुपये तक जाती है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group