दुनिया (World) में कभी-कभी ऐसी अद्भुत घटनाएं देखने या सुनने को मिल जाती हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। और लोगो में दहशत फैल जाती हैं हाल ही में ऐसी ही एक घटना यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में हुई है, जरा सोचिए अगर आप अकेले एक जंगल से गुजर रहे हों, उसी रास्ते पर आपको कब्र (Grave) से बाहर मुर्दे की उंगलियां दिखाई दें तो आप क्या करेंगे? ऐसा नजारा देखकर कोई भी डर सकता है। ऐसी ही एक घटना यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में एक शख्स के साथ हुई है।
जमीन से बाहर निकलीं मुर्दे की उंगलियां
यूनाइटेड किंगडम में कुछ जगहों पर जमीन में मरे हुए इंसानों की उंगलियां उभरी हुई दिखाई दे रही हैं। इसे एक शख्स ने देखा तो हैरान रह गया। वो शख्स जंगल से गुजर रहा था। तभी उसे जमीन से बाहर एक मुर्दे की उंगलियां आती हुई दिखीं, जिसे देखकर वो सहम गया और चिल्लाने लगा। लेकिन मुर्दे की उंगलियों को ध्यान से देखने के बाद उसे मालूम हुआ कि ये मामला कुछ और ही है।

जानें क्या है असली रहस्य ?
जमीन से निकल रही इन उंगलियों को ध्यान से देखने के बाद मालूम हुआ कि ये उंगलियां इंसानों की नहीं हैं, बल्कि ये एक तरह का फंगी है, जो जमीन से उभरता हुआ दिखाई दे रहा है। इसे डेड मैंस फिंगर्स कहा जाता है, क्योंकि ये देखने में एकदम डेडबॉडी की उंगलियों जैसा लगता है। सबसे बड़ी बात ये है कि लगभग सभी ब्यूटी स्पॉट्स पर ये जमीन से निकलता हुआ दिख जाता है।
डेड मैंस फिंगर्स दिखने में डरावनी होती हैं। ग्रोथ होने के बाद इसकी शाखाएं जमीन फाड़कर बाहर आ जाती हैं, जो कि देखने में किसी मुर्दे की उंगलियों जैसी लगती हैं। इसमें लाल रंग के मांस जैसी संरचना होती है, जबकि कई बार ये स्टारफिश जैसा भी लगता है। शायद इसी वजह से इसका नाम डेड मैंस फिंगर्स रखा गया है।

ये मूंगा यानी कोरल की एक प्रजाति है, जो दिखने में थोड़ी डरावनी और अजीब भी लगती है। खासतौर पर हैलोवीन सीजन (Halloween Weekend) में अगर ये किसी अनजान इंसान को दिख जाए तो उसे हार्ट अटैक भी दिला सकता है।
गौरतलब है कि हैलोवीन वीकेंड (Halloween Weekend) में कई लोगों ने डराने के लिए भी डेड मैंस कोरल का इस्तेमाल किया. 31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन (Halloween) फेस्टिवल मनाया गया. इसमें लोग डरावना रूप बनाते हैं और लोगों को डराने की कोशिश करते हैं. ये त्यौहार अपने पूर्वजों को याद करने के लिए मनाया जाता है।