Thursday, December 5, 2024
Homeट्रेंडिंगTVS Apache RTR 160 4V : एडवांस फीचर और शानदार प्राइस के...

TVS Apache RTR 160 4V : एडवांस फीचर और शानदार प्राइस के साथ…TVS ने की HERO की बोलती बंद

TVS Apache RTR 160 4VTVS ने इस बाइक को इंडिया में 2023 में लॉन्च किया था जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था सोशल मीडिया पर इस बाइक की बहुत ज्यादा ट्रेंड भी देखे गए थे अगर आप रीडिंग के शौक रखते हैं तो यह बाइक युवा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ सकती है क्योंकि इस बाइक में बेहतरीन लुक और इस स्पेसिफिकेशन भी दिया गया है जो इस बाइक को सभी बाइक से अलग बनाती है इस बारे में कुछ नया फीचर्स भी ऐड किए गए हैं ।

TVS Apache RTR 160 4V बाइक करते समय लोग बाइक पर मिलने वाले फीचर्स को भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं टीवीएस के इस बाइक में डिस्क ब्रेक ,ABS ,डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, ओडोमीटर, और टैकोमीटर, ब्लूटूथ, Bluetooth कनेक्टिविटी , फ्यूल इंजेक्शन , गियर शिफ्ट इंडिकेटर ,तीन राइड मोड्स जिमसे स्पोर्ट, अर्बन और रेन आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह बाइक फीचर्स के मामले में बहुत ही बढ़िया है जिससे लोग इसको और भी अधिक पसंद करते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V Engine 

इस बाइक में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन ऑयल-कूल्ड के साथ आता है इस इंजन SOHC engine भी कहा जाता है बाइक का यह इंजन दो तरह से काम करता है जिसमें 

स्पोर्ट मोड: इस मोड में आप इंजन को 17.75 PS की अधिकतम पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह तभी काम आता है जब बाइक को आप तेज़ी में चलाना चाहते है।

अर्बन और रेन मोड: इस मोड्स में इंजन 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क देता है बाइक का यह मोड़ हम बाइक को नोर्मल स्पीड पर चलाते समय काम आता है बाइक को इस मोड़ में चलाते समय बाइक आपके पुरे कंट्रोल में रहती है।

TVS Apache RTR 160 4V Price 

आप अपने फीचर्स के अनुसार बाइक की चुनाव कर सकते हैं बाइक की शुरुआत की कीमत 1 लाख 30 रूपए से है लेकिन इस बाइक का मैक्सिमम प्राइस 1 लाख 80 हजार के आसपास जाता है आप अपना नजदीकी के एक्स शोरूम से इसकी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group