Urfi Javed video : ‘पठान’ फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के बाद अब उर्फी जावेद बेहद बोल्ड भगवा ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस और बिंदास अंदाज को लेकर छाई रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। अतरंगी उर्फी ने भगवा रंग की एसी कटी फटी पट्टियों वाली ड्रेस पहन ली कि देखकर सभी हैरान रह गए। यही नहीं जब उर्फी ये ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं तो पीछे से दीपिका पादुकोण का विवादित गाना ‘बेशर्म रंग’ बज रहा था। उर्फी ने इस गाने पर जमकर अपनी अदाएं दिखाईं। ये उर्फी जावेद हैं जिन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया वाले क्या सोच रहे हैं उन्हें तो रोज कुछ ऐसा पहनकर आना है जिससे वो खबरों में बनी रहें।
उर्फी ने दिखाए बेशरम रंग पर मूव्स
ऐसा कोई विवाद नहीं जिसमें उर्फी जावेद कूदी ना हो, तो उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो भगवा रंग की स्कर्ट और स्ट्राइप टॉप में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, ‘हमें तो लूट लिया मिल कर।।।’ हमेशा अतरंगी कपड़ों में नजर आने वाली उर्फी ने साटन की भगवा स्कर्ट के साथ सेम कलर का टॉप पेयर किया है।
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन उर्फी जावेद
ऐसा शायद ही कोई विवाद हो जिसमें उर्फी न कूदी हों। अगर वो विवादों से बचती हैं तो उनकी ड्रेस और फैशन सेंस विवाद पैदा कर देते हैं। पिछले कुछ समय से उर्फी जावेद न सिर्फ सोशल मीडिया पर छाई हैं बल्कि उन्हें कई बार मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है। अब भगवा रंग की कटी फटी ड्रेस पहन कर उर्फी ने बेशरम रंग पर वीडियो शेयर किया है। इस गाने पर उर्फी ने अपनी मॉडलिंग वाली चाल से ऐसे मूव्स दिए हैं कि आप देखते रह जाएंगे।
उर्फी ने भगवा रंग की स्कर्ट और उसके साथ स्ट्राइप यानि पट्टियों वाला टॉप पहना है। उर्फी हमेशा अतरंगी कपड़ों में नजर आती हैं। इस बार उन्होने साटन की भगवा स्कर्ट और पट्टियों वाला टॉप पहनकर विवाद खड़ा कर दिया है। आपको बता दें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने पर जमकर विरोध हुआ है। हालांकि अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म और गाने से कुछ सीन काट दिए हैं, लेकिन उर्फी की ये ड्रेस एक बार फिर से विवाद पैदा कर सकती है।