Home ट्रेंडिंग What Is Ton Means in AC : सालों से इस्तेमाल करने के...

What Is Ton Means in AC : सालों से इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं होगा पता…AC में क्या होता है TON का मतलब?

0
xr:d:DAFKenDPdBA:15834,j:7042922765675493370,t:24021608

What Is Ton Means in AC: जब भी हम अपने लिए AC खरीदने का प्लान करते हैं तो सबसे पहला ख्याल ये आता है कि कितने टन का एसी लिया जाए. टन के हिसाब से ही एसी खरीदना चाहिए. लोगों को ये पता होता है कि ज्यादा टन का एसी होगा तो कमरा ज्यादा ठंडा करेगा. लेकिन क्या यह जानकारी सही है? आखिर एसी में टन का क्या मतलब होता है. ये हम आपको बता रहे हैं यहां.

AC में टन का मतलब: लोगों में ये गलतफहमी होती है कि एसी टन का मतलब वजन से होता है. लेकिन यह सिर्फ गलतफहमी ही है. टन का मतलब एसी की कूलिंग से है. इसी से देखा जाता है कि एसी कितनी कूलिंग करेगा. इसे चेक करने के लिए ब्रिटिश थर्मल यूनिट की मदद ली जाती है, जिसे आमतौर पर बीटीयू/घंटा के रूप में जाना जाता है. एयर कंडीशनर के लिए बीटीयू 5000 से 24000 तक होता है और 12000 बीटीयू 1 टन के बराबर होता है.

AC टन क्यों जरूरी होता है?
एक एयर कंडीशनर का टन इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कहां लगाना है. एसी अलग-अलग तरह के टन में उपलब्ध हैं जिनमें 1 टन से कम, 1 टन, 1.5 टन, 2 टन आदि मौजूद होते हैं. कुछ ब्रांड 1.8 टन की क्षमता के साथ आते हैं. 

कुछ लोगों का मानना है कि एसी का टन भार जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा होता है लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आपके कमरे में ज्यादा टन क्षमता वाला एसी लगा हो तो यह बिजली ज्यादा खर्च होती है. लेकिन अगर आपके लिविंग रूम में कम क्षमता वाला एसी लगा है तो यह कमरे को कम ठंडा करेगा. 

अपने घर के लिए सही टन वाला एसी कैसे चुनें: 
जब सही एसी चुनने की बात आती है तो जिस कमरे में आपको एसी का इस्तेमाल करना है उसके हिसाब से एसी चुनना जरूरी हो जाता है. अगर आपका रूम साइज 150 स्क्वायर फीट तक का है तो 1 टन AC सही रहेगा. वहीं, अगर रूम साइज 150 से 250 स्क्वायर फीट तक है तो 1.5 टन का AC बेस्ट रहेगा. वहीं, अगर रूम का साइज 250 से 400 स्क्वायर फीट तक है तो 2 टीन का AC सही रहेगा. इसके अलावा 400 से 600 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए 3 टन का AC सही रहेगा. 

Exit mobile version