Home नारी विशेष त्वचा के लिए फायदेमंद होता है शहद

त्वचा के लिए फायदेमंद होता है शहद

0

ऐसे कई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें शहद होता है। हालांकि, आप शहद को घर पर बने फेस पैक में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

एक्फोलिएंट : स्किन पर शहद लगाकर इससे हल्के हाथों से मसाज करने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और त्वचा पर ग्लो आ जाता है।

एक्ने : शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, तो एक्ने और एक्ने पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ते हैं। अपनी त्वचा पर शहद लगाएं और उसे सूखने दें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

पोर्स : त्वचा पर शहद लगाने से स्किन साफ होती है और पोर्स में कसाव आता है। इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी दूर होते हैं।

चमकदार स्किन : शहद में कुछ ऐसे यौगिक मौजूद होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। साथ ही यह रूखेपन को दूर रखने में भी मदद करते हैं।

सनबर्न : सनबर्न होने पर आप त्वचा के उस हिस्से पर शहद लगा सकती हैं, इससे स्किन जल्दी ठीक हो जाएगी। इसके लिए शहद और एलोवेरा को मिलाएं और त्वचा पर लगा लें।

Exit mobile version