Home दुनिया Iran -Isaerl War 2024 ईरान ने इजराइल पर दागी धड़ाधड़ 150 मिसाइलें,...

Iran -Isaerl War 2024 ईरान ने इजराइल पर दागी धड़ाधड़ 150 मिसाइलें, हमले के पीछे रूस का हाथ

0
Iran-Israel war 2024
Iran-Israel war 2024

Iran Isaerl War 2024: आखिरकार ईरान ने इजराइल पर पलटवार करते हुए 150 से अधिक मिसाइलें दागकर मिडिल ईस्ट में जंग की आहट को तेज कर दिया है। लेकिन ईरान के इस हमले के पीछे रूस का हाथ नजर आ रहा है।

The Political Pulse ईरान – इजराइल जंग 2024 : जिसकी आशंका थी। आखिरकार वही हुआ। इजराइल और हिजबुल्ला जंग में ईरान की एंट्री ने मिडिल ईस्ट में जंग की आग सुलगा दी है। बीते मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर जबरदस्त पलटवार करते हुए धड़ाधड़ एक के बाद एक 150 से अधिक मिसाइलें दागी। हालांकि इजरायली डिफेंस ने यह दावा किया है कि ज्यादातर मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया।

जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा। हमले के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इस हमले के बुरे परिणाम भुगदने होंगे। इसका जवाब बहुत जल्द दिया जाएगा। इस हमले में किसी के मौत की पुष्टि नही हुई है। कुछ लोग घायल बताए जा रहे है। आपको बता दें कि ईरानी हमले रोकने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया। लेकिन पुतिन ने फोन नही उठाया।

इजराइल जल्द करेगा पलटवार

ईरान द्वारा किए गए हमले से मिडिल ईस्ट में कोहराम मचा हुआ है। मिडिल ईस्ट के सभी देश अलर्ट हो गए है। जानकर इसे आने वाले समय में बड़ी जंग के रूप में देख रहे है। हमले की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आयरन डोम ने कैसे सैकड़ों मिसाइलों को इंटेसेप्ट किया। इजराइली सेना प्रवक्ता ने बताया कि हमले एक घण्टे में थम गए है। अब ईरान से हमें कोई खतरा नहीं है। लेकिन ईरान ने जो कायराना हरकत की है। उसका जवाब जल्द दिया जाएगा।

ईरान ने किसे बनाया निशाना

इजराइली सेना ने एक्स पोस्ट पर कुछ वीडियो शेयर किए है। जिसमें तेल अवीव , येरूशलम और अन्य शहरों में ईरान ने मिसाइलें दागी है। हमले और किन किन ठिकानों में हुए ये नहीं दिख रहा है। जबकि ईरानी की सरकारी मीडिया ने कहा है कि IRGC द्वारा दागी गई मिसाइलें नेतजारिम कोरिडोर पर स्थित इजराइली टैंक को निशाना बनाया गया है। लेकिन इन बातों को इजराली मीडिया ने गलत बताया।

ईरान ने किसे बनाया निशाना

ईरान ने यह हमला हमास चीफ इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला चीफ हसन नसरूल्लाह की हत्या का बदला के रूप में किया। ईरानी हमले के बीच बड़ी जानकारी ये है कि इस पूरे हमले की जानकारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को थी। हमले के बीच में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पुतिन को फोन किया था। लेकिन पुतिन ने फोन नहीं उठाया। आपको बता दें कि पिछली बार जब अप्रैल महीने में ईरान ने इजराइल पर अटैक किया था तो ईरान ने अमेरिका को बताया था। लेकिन इस बार ईरान और रूस ने इसे गुप्त रखा। जानकारों का मानना है कि मिडिल ईस्ट में अब कुछ बड़ा होने वाला है। इजराइल अब चुप नहीं बैठेगा।

Exit mobile version