Home दुनिया Viral Video: इजरायल का सटीक वार: रूस के हथियार गोदाम को बनाया...

Viral Video: इजरायल का सटीक वार: रूस के हथियार गोदाम को बनाया निशाना, वीडियो दुनियाभर में वायरल

0
Viral Video: Israel's precise attack: Russia's weapons depot targeted, video goes viral worldwide
इजरायल का सटीक वार: रूस के हथियार गोदाम को बनाया निशाना

Russian Airbase News: इजरायल ने रूस के हमीमिम बेस के नजदीक एक हथियार गोदाम को तबाह कर दिया। इसके अलावा सीरिया के लताकिया प्रांत में स्थित अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला बोला है। हालांकि इजरायल ने हमले में हमीमिम बेस और लताकिया हवाई अड्डे के स्टैंड और टावरों को निशाना नहीं बनाया है। इस हमले के बाद रूसी वायुसेना ने इलाके में गश्ती अभियान शुरू किया।

हमास और हिजबुल्लाह से सीधी जंग में जुटा इजरायल अब रौद्र रूप में आ गया है। इजरायल की नौसेना ने सीरिया में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इजरायल ने करीब 30 मिसाइलों से एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक यहां ईरान के हथियार रखे थे। इजरायल का कहना है कि ईरान सीरिया के रास्ते इन हथियारों को हिजबुल्लाह तक पहुंचाने की कोशिश में था।

इजरायल ने क्यों किय हमला?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाया है। मगर यह सही नहीं है। इजरायल ने रूस के एयरबेस को नहीं बल्कि एयरबेस के पास स्थित उसके हथियार डिपो को निशाना बनाया है। आरोप है कि रूसी हथियार डिपो में ईरान के हथियारों को रखा गया था। आतंकी संगठनों तक इन हथियारों के पहुंचने से पहले इजरायल ने तबाह कर दिया।

विमान उतरने के एक घंटे बाद दागीं मिसाइलें

सीरिया के लताकिया में रूस का खमीमिम एयरबेस है। इसी एयरबेस के नजदीक इजरायल ने तांडव मचाया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने 30 मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद हथियार डिपो में रात भर धमाके होते रहे हैं। सीरियाई मीडिया के मुताबिक इजरायल ने यह हमला ईरानी कासिम फार्स एयरलाइंस के कार्गो विमान के बेस पर उतरने के एक घंटे बाद किया। इजरायल को शक था कि इस विमान से हथियारों की खेप लाई गई है।

रूस अलर्ट, वायुसेना ने शुरू की गश्त

सीरियाई टीवी के मुताबिक इजराइल ने रूस के हमीमिम एयरबेस के नजदीक हथियार गोदाम को निशाना बनाया है। इजरायल की नेवी ने अपने युद्धपोत से 30 मिसाइलों को दागा। इजरायल के हमले के बाद रूस भी अलर्ट हो गया है। सीरिया के आसमान में रूसी वायुसेना ने गश्त करना शुरू कर दिया है। उधर, इजरायली हमले के वीडियो को यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने भी साझा किया है।

वीडियो दुनियाभर में वायरल

Exit mobile version