जयपुर। निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग और शिक्षा मंत्रालय के सहमति-पत्र की अनुपालना के क्रम में राज्य के राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के गठन, सुदृढ़ीकरण और संचालन के लिए मुहिम शुरू की है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी के भावी मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक नागरिक और भविष्य के सजग मतदाता के रूप में तैयार कर चुनाव की प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सहयोग से राज्य भर के शिक्षण संस्थानों में ईएलसी के संचालन तथा पीईईओ – यूसीईईओ/ ब्लॉक/ जिला एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है।कोई मतदाता ना छूटे ध्येय की प्राप्ति के लिए ईएलसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है। उन्हें 17 वर्ष आयु प्राप्ति पर ही मतदाता के रूप में अग्रिम रूप से पंजीकृत किया जा रहा है। विद्यालय में ईएलसी गतिविधियों के माध्यम से सहभागियों को नाटक, उद्बोधन, भाषण, गीत, कविता और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान शपथ इत्यादि के माध्यम से नैतिक मतदान हेतु प्रेरित किया जाता है तथा लोकतान्त्रिक व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया, आदर्श चुनाव आचार संहिता आदि विषयों पर जानकारी साझा की जाती है।
नई पीढ़ी के मतदाताओं में जागरूकता पर फोकस
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: