झारखंड में बदले मौसम के मिजाज, ठंडक से बढ़ी सर्दी का अहसास

0
12

रांची: झारखंड की राजधानी रांची और आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बारिश का प्रकोप इतना ज़्यादा था कि रांची हवाईअड्डे पर दो विमानों को भी डायवर्ट करना पड़ा. सिर्फ रांची ही नहीं, बल्कि खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश ने मौसम को एकदम ठंडा कर दिया है.

15 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भी राज्य में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार, 15 सितंबर के बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार होगा और आसमान साफ होने लगेगा. लगातार हो रही इस बारिश के पीछे एक खास वजह बताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के तराई क्षेत्र में स्थित सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ (कम दबाव का क्षेत्र) बना हुआ है. जिसके झारखंड से होकर गुजरने के कारण यह असर दिख रहा है.

सामान्य से 52% अधिक बारिश
आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून से 11 सितंबर तक पूरे राज्य में 1061.1 मिमी बारिश हो चुकी है. जो सामान्य वर्षापात (890.3 मिमी) से 52 फीसदी अधिक है. वहीं, अकेले रांची में इस सीज़न के दौरान 1333.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

तापमान में भारी गिरावट
लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और पूर्वी सिंहभूम का 30 डिग्री रहा. खूंटी और लोहरदगा जैसे अन्य जिलों में तापमान 28 डिग्री तक गिर गया, जबकि पहले यह 33 से 34 डिग्री के बीच रहता था. इस गिरावट से मौसम काफी सुहाना हो गया है.