Traction Control Feature: मानसून का मौसम शुरू हो गया है। मानसून आते ही भारी वर्षा शुरू हो जाती है। बारिश में सड़कों के गीले होने के कारण कई बार सड़क हादसे होने का खतरा रहता है। गीली सड़कों पर वाहन चलाते समय टायर की पकड़ कम होने लगती है और अचानक ब्रेक लगाने पर हादसा होने का खतरा हो जाता है। ऐसे में कारों में मिलने वाले एक सेफ्टी फीचर (Safety Feature) का उपयोग काफी अहम हो जाता है। यह फीचर किस तरह हादसों से सुरक्षा देता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
क्या है ट्रैक्शन कंट्रोल
यह एक पॉपुलर सेफ्टी फीचर है। यह आपकी गाड़ी को अनियंत्रित होने से बचाता है और खराब रास्तों पर निकलने में मदद करता है। इस फीचर की मदद से गीली सड़कों पर कार को चलाना काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है। यह फीचर टायर और गीली सड़कों के बीच फिसलन को कम तो करता ही है साथ ही आपको कार पर ज्यादा बेहतर कंट्रोल देने में मदद भी करता है। यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का ही एक एडवांस रूप है. यह सिस्टम किसी व्हील की स्पीड में होने वाले परिवर्तन को मॉनिटर करता है और उसी हिसाब से ब्रेक अप्लाई करता है. खराब रास्तों पर यह फीचर आपकी गाड़ी को आराम से निकलने में मदद करता है. दरअसल, जब भी आपकी कार का कोई व्हील ग्रिप या कंट्रोल खोता है, तो वह बाकी व्हील से ज्यादा स्पीड पर घूमने लगता है. ऐसे में उसे बाकी व्हील से ज्यादा टॉर्क मिलने लग जाता है. ABS कंप्यूटर तेजी से चलने वाले या ‘फिसलने’ वाले पहिये के वेग को कम करने के लिए तुरंत उस पर ब्रेक अप्लाई करता है और दूसरे छोर वाले पहिया के लिए ज्यादा टॉर्क देने लगता है. इसके अलावा, ऑन-बोर्ड कंप्यूटर इंजन की पावर को कुछ हद तक कम भी कर देता है.
ट्रैक्शन कंट्रोल के हैं फायदे
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर के फायदे भी होते हैं। इस फीचर के होने पर कार में व्हील सेंसर का उपयोग किया जाता है जिससे टायर में घर्षण होता है। जब फिसलन के दौरान कार के टायर सामान्य से ज्यादा तेजी से घूमता है तो टायर के पास मौजूद सेंसर से ही इसकी जानकारी मिलती है। जिसके बाद कार में लगी ईसीएम इंजन की पावर को कम कर देती है। अगर गाड़ी के पहिए सड़क पर अपनी पकड़ खो देते हैं, तो यह कार को अस्थिर कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना की स्थिति पैदा हो सकती है. इस तरह का ट्रैक्शन लॉस आमतौर पर बर्फीली सड़कों पर और बरसात के मौसम में होता है. ऐसे समय में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. इस फीचर के चलते गीली सतह में या रेत में आपके टायर्स अच्छा परफोर्म करते हैं.
पहले ही देता है चेतावनी
ट्रैक्शन कंट्रोल वाली कार का यह फायदा होता है कि हादसे के खतरे को भांपकर यह पहले ही चेतावनी दे देता है। जब कार के टायर सामान्य से ज्यादा तेजी से घूमने लगते हैं तो यह डैशबोर्ड पर लगी एमआईडी में वॉर्निंग लाइट जला देता है। लेकिन अगर आपकी कार में यह कई बार जलती और बुझती रहती है तो इसका एक संदेश यह भी होता है कि कार के टायरों को बदलने का समय आ गया है।