PM Kisan Yojana: देश में आज भी कई गरीब किसान ऐसे हैं, जिन्हें खेती किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं। इस कारण कई किसानों को मजबूरन कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। वहीं अगर मौसम के खराब होने के कारण उपज ठीक ढंग से तैयार नहीं होती। इस स्थिति में किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ काफी बढ़ जाता है किसानों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता तीन किस्तों के माध्यम से दी जाती है। हर किस्त को 4 महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है।
देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार है. उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। भारत सरकार जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के गरीब किसानों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है।
इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 6 हजार रुपये की यह आर्थिक सहायता हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के माध्यम से जारी की जाती है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि 4 महीनों के अंतराल में किसानों के खाते में भेजी जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 13 किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
कब आएगी 14वीं किस्त
शेड्यूल के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को अप्रैल से जुलाई के बीच जारी किया जाना है. पिछले साल इसी अवधि में मिलने वाली 11वीं किस्त को 31 मई 2022 को ट्रांसफर किया गया था. लेकिन इस बार 14वीं किस्त के खाते में जल्द आने की संभावना है. सूत्रों का दावा है कि इस बार 15 मई के करीब सरकार की तरफ से किसानों को किस्त का पैसा खाते में भेजे जाने की उम्मीद है हालांकि सरकार ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इससे पहले ही किसान अपनी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी कर लें, ताकि पैसा समय पर खाते में पहुंच जाए.
फटाफट करवा लें ये सारे काम
पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों की पहचान के लिए सत्यापन की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. अब से जिन किसानों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग आदि अपडेट रहेगी, वही अगली किस्त का लाभ लेने के पात्र होंगे. इसके अलावा लाभार्थी अपना नाम, आधार कार्ड, बैंक डीटेल्स और अन्य दस्तावेजों की गतलियां भी सही करवाएं. यदि कोई जानकारी अपडेट हुई है तो उसे pmkisan.gov.in पर दर्ज करें.
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
यदि आप योजना के लिए पात्र हैं और आपको रजिस्ट्रेशन कराना है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको क्षेत्र के पटवारी (लेखपाल) या पीएम किसान योजना के लिए चयनित नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा. यहां संबंधित फॉर्म भरकर अपने दस्तावेज जमा कर दें. अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर भी संपर्क कर सकते हैं.
करोड़ों किसान रह गए वंचित
पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर 12 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं, लेकिन 13वीं किस्त के 2,000 रुपये 8.69 किसानों को ही जारी किए गए हैं. बाकी 3.30 पंजीकृत किसान अलग-अलग कारणों से योजना का लाभ नहीं से पा रहे. इनमें कुछ गैर-लाभार्थी हैं तो कुछ किसानों ने सत्यापन नहीं करवाया है, जिसकी वजह से नई किस्तों का लाभ हासिल करने से वंचित हैं.