भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की जीवन रेखा कहा जाता है. ट्रेन का सफर तकरीबन हर भारतीय को पसंद भी है लेकिन क्या आपको बता है कि रेल में यात्रा के दौरान हमें कई नियमों का पालन करना होता है. दरअसल नियमित रूप से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि यदि रात के समय आप कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे साथ सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती और वे इसके खिलाफ ट्रेन स्कॉर्ट या रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि आरपीएफ को शिकायत कर देते हैं तो आपको जुर्माना या फिर जेल या दोनों हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि ये कौन सी चीजें हैं जो रात के समय आपको ट्रेन में नहीं करनी चाहिए।
रात के समय कभी न करें ट्रेन में ये गलतियां:-
जोर-जोर से बातें करना
अक्सर ट्रेन में यात्रा करते समय कई यात्रियों की ये आदत होती है कि वे किसी से फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं। उनके ऐसा करने से आसपास सो रहे यात्री डिस्टर्ब होते हैं। यदि संबधित यात्री इसकी शिकायत करते हैं तो आपको जुर्माना या जेल की हवा तक खानी पड़् सकती है।
तेज आवाज में गाना सुनना
अक्सर लोगों में एक और बुरी आदत होती है कि वे ट्रेन में तेज आवाज में गाने या पिक्चर देखते हैं। तेज आवाज के कारण आसपास सो रहे यात्री इससे डिस्टर्ब होते हैं। इससे उनकी नींद भी खराब होती है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
रात में लाइट जलाना
रेलवे के नियमों के अनुसार रात 10 से सुबह छह बजे तक आप अपने कोच की लाइट ऑन नहीं कर सकते हैं। रेलवे ने इस अवधि को यात्रियों के सोने के लिए तय की हुई है। इस अवधि के दौरान यदि कोई यात्री लाइट जलाकर कुछ पढ़ता है तो दूसरे यात्रियों को परेशानी हो सकती है और इसका नुकसान संबधित यात्री को उठाना पड़ सकता है।
8 बजे के बाद उठा सकते हैं मिडिल बर्थ
अक्सर रात के समय कुछ यात्री बदमाशी करते हैं और देर रात तक नींद नहीं आने की बात कहते हुए मीडिल बर्थ नहीं उठाने देते। लेकिन रेलवे के नियमों के अनुसार आठ बजने के बाद आप अपने लिए आरक्षित मीडिल बर्थ को उठाकर उसमें सोने के हकदार हैं। यदि कोई यात्री इसमें परेशानी खड़ी करता है तो आप ट्रेन में चल रहे टीटी से इसकी शिकायत कर सकते हैं।
रात में TT भी नहीं उठा सकते यात्री को
इन नियमों के अलावा क्या आपको पता कि रात में कोई भी टीटी आपको उठा नहीं सकता। बशर्ते आप काफी समय से उक्त बर्थ पर यात्रा कर रहे हो। रेलवे के नियम के अनुसार कोई भी टीटी रात के समय किसी भी सोते हुए यात्री को उठाकर उसका टिकट जांच नहीं कर सकता है।
हालांकि जिन स्टेशनों से रात के समय यात्री चढ़े हो, उनकी टिकट वे जांच कर सकते हैं लेकिन रात में सोते हुए को उठाकर वे आपकी टिकट जांच नहीं कर सकते हैं। यदि उन्होंने आपको परेशान किया तो यात्रा समाप्ति के बाद संबधित स्टेशन की शिकायत पुस्तिका में आप उस टीटी के खिलाफ अपना पीएनआर नंबर, मोबाइल नंबर के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लग सकता है भारी जुर्माना
आप अगर ऊपर बताई गई चीजों में से कुछ भी करते हैं और अगर आपकी शिकायत कोई टीटीई से करता है, तो ऐसी स्थिति में टीटीई पहले आपको समझाएगा। लेकिन जब आप नहीं मानते हैं तो आरपीएफ और जीआरपी आपका चालान काट सकती है। वहीं, धारा 145 के तहत कार्रवाई करवाई भी हो सकती है।