आज के समय में लोगों का बैंक अकाउंट (Bank Account) होना काफी जरूरी है. क्या आपको भी बैंक अकाउंट खुलवाना है पर समय की कमी के कारण आप ये जरूरी काम नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे आपका सेविंग अकाउंट खोल सकते है. पहले सिर्फ बैंक शाखा में जाकर लोग सेविंग अकाउंट खोलते थे लेकिन अब ऑनलाइन भी सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
सेविंग अकाउंट
सेविंग अकाउंट लोगों को बचत करने और बैंक में अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करता है. सेविंग अकाउंट के सहारे लोग अपनी जमा पूंजी को बचा सकते हैं. वहीं अब लोग ऑनलाइन भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए करें ये काम
- जिस बैंक में अकाउंट खोलना है उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
- वहां सेविंग अकाउंट खोलने का ऑप्शन होगा, उस विकल्प को चुनें.
- सेविंग अकाउंट का विकल्प चुनने के बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल भी मांगी जाएगी.
- साथ ही आपको अपने केवाईसी दस्तावेज भी जमा करने पड़ सकते हैं.
- एक बार सेविंग अकाउंट में सब डिटेल देने के बाद बैंक के हिसाब से आपको मिनिमम बैलेंस भी जमा करना होगा.
- आपको ऑनलाइन ही बैंक अकाउंट नंबर अलॉट कर दिए जाएंगे.
सेविंग अकाउंट के फायदे
एक बचत खाता पासबुक और चेक बुक सुविधा के साथ आता है. आप अपने बचत खातों से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और आपके बचत खातों से ऑटो डेबिट और ऑटो क्रेडिट की सुविधा मिलती है. बचत बैंक खाताधारक अपनी जरूरतों के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. बैंक बचत बैंक खाताधारकों को एटीएम कार्ड प्रदान करते हैं