US Woman Photoshoot : आमतौर पर मां बनने जा रही महिलाएं गोदभराई की रस्म या फिर बेबी शॉवर पर काफी खुश होकर फोटोशूट कराती हैं और अच्छे से सज-धजकर तैयार होती हैं, लेकिन इस महिला का अंदाज़ ही अलग था। वो सजी तो थी, लेकिन किसी खुशी के मौके के लिए नहीं बल्कि मातम के लिए। यूएस की एक महिला ने अंतिम संस्कार (Funeral) की थीम पर प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है। सोशल मीडिया पर उसके इस हरकत को यूजर अपने हिसाब से देख रहे हैं। कोई इसे गलत बता रहा है तो किसी को ऐसा करना ठीक लग रहा है। आज की स्टोरी में इस पूरे मामले के बारे में आपको हम बताने वाले हैं।
वायरल हो गया पोस्ट
फैशन में पागल हो रहे आज के लड़का-लड़की सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर दे रहे हैं। Funeral की थीम पर एक औरत ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है. अब वह वायरल हो गई है।महिला का नाम चेरिडन लॉग्सडन (Cheridan Logsdon) है और उसकी उम्र 23 साल है। केंचुकी स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होने जा रही चेरिडन ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान जो फोटोशूट कराया है, उसमें वो काले रंग के कपड़ों में दिखाई दी। मेकअप करके चेरिडन अच्छी तो दिख रही थी, लेकिन उसका हुलिया बेबी शॉवर जैसा बिल्कुल नहीं था। लुइसविल की रहने वाली चेरिडन ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट डालते हुए लिखा है – ‘आखिकार यंग और अमीर आंटी मां बनने जा रही है ‘। उसने सोशल मीडिया पर काले रंग का नकाब पहना हुआ है और अपने आंखों से आंसू पोंछते हुए दिख रही है। उसके हाथ में सोनोग्राफी की रील भी मौजूद है। उसकी ये पोस्ट फटाफट वायरल हो गई।
फोटोग्राफर मलिक ट्रिग द्वारा खींची गई तस्वीरें
फोटोग्राफर मलिक ट्रिग द्वारा खींची गई तस्वीरें, लॉग्सडन को अपने सोनोग्राम को पकड़े हुए काल्पनिक आँसू पोंछते हुए दिखाती हैं। गंभीर विषय के बावजूद, लॉग्सडन ने अपनी पोस्ट में स्पष्ट किया कि वह माँ बनने को लेकर वास्तव में रोमांचित है। उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिस पर 14,000 से अधिक लाइक्स और कई सारे कमेंट्स आए। जहां कुछ यूजर्स इस असामान्य फोटोशूट से खुश हुए, वहीं कई अन्य ने उन्हें बधाई दी और मातृत्व की उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, लॉग्सडन जल्द ही केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक होने वाली है।