जयपुर । सुभाष चौक थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। थानाप्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि इस संबंध में शारदा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर निवासी कैसर अहमद ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी का फ्रैक्चर होने के कारण वह आगरा रोड स्थित निजी अस्पताल में था। बेटा कबीर घर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर लोहे की खिडक़ी तोडक़र 20 हजार रुपए, चांदी की पायेजब, अंगूठी, सेट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, प्रेशर कूकर, चार भगोन सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी बास बदनपुरा गलता गेट निवासी मोहम्मद आरिफ (23) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में आरोपी के साथी की तलाश कर रही है।
सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: