भोपाल। राजधानी भोपाल गॉधी नगर थाना इलाके में अलसुबह करीब सवा 3 बजे एयरपोर्ट रोड पर हुए भयानक सड़क हादसे में महावीर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के दो छात्रो स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था, कि जहॉ दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मामला कायम कर पुलिस ने शवों का हमीदिया अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी का रहने वाला समर्थ पाटीदार (24) पुत्र राकेश पाटीदार और रोमिल शाक्य (24) पिता बीपी शाक्य मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र थे। समर्थ के पिता पेशे से किसान हैं, वहीं रोमिल के पिता नर्मदा प्रोजेक्ट में सब इंजीनियर हैं। रात के समय दोनों छात्र ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। बाइक रोमिल चला रहा था। एयरपोर्ट रोड से एयरोसिटी जाने वाली मेन रोड से करीब डेढ़ किमी दूर मोड पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने के बाद फुटपाथ के दूसरी तरफ चली गई। गाड़ी चला रहा रोमिल फुटपाथ की दूसरी तरफ पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि बाइक की स्पीड का अदांजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे में गाड़ी का मजबूत हैंडल टूट गया और फुटपाथ पर टकराने के बाद गाड़ी करीब 10 फिट दूर जाकर गिरी। सड़क से निकलने वाले लोगो ने हादसे की सूचना डायल-100 को दी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
एयरपोर्ट रोड पर हुए अलसुबह हुए हादसे में दो मेडिकल छात्रो की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: