Chhath Puja: छठ पूजा के अवसर पर नदी में पूजा कर रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी निडरता और धैर्य को देख लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में महिला को नदी के बीच में पूजा करते समय एक सांप उसकी ओर आता हुआ नजर आता है, लेकिन महिला बिना किसी घबराहट के सांप को अपने पास से निकलने का रास्ता देती है और शांत बनी रहती है. महिला की इस हिम्मत ने लोगों का ध्यान खींचा और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया.
सांप से सामना होने पर दिखाई हिम्मत
यह घटना छठ पूजा के दौरान हुई, जब एक महिला नदी में खड़ी होकर अपने पूजा में लीन थी. तभी अचानक, एक सांप उसकी ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है. अक्सर इस तरह की स्थिति में लोग घबराहट में भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह महिला बिना डर के खड़ी रही. उसने शांत रहकर सांप को अपने पास से गुजरने का रास्ता दिया, जो उसकी अनोखे साहस और संयम का प्रतीक है.
श्रद्धालुओं ने की महिला की तारीफ
वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की हिम्मत और संयम की तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो छठ पूजा के उस खास पस को दर्शाता है, जब श्रद्धालु कठिन परिस्थितियों में भी अपनी आस्था के लिए समर्पित रहते हैं. लोगों ने इसे आस्था और धैर्य की मिसाल बताया और सोशल मीडिया पर महिला के साहस को सलाम किया.
वायरल वीडियो ने छुआ लोगों का दिल
इस वीडियो ने न सिर्फ छठ पूजा की महत्ता को उजागर किया, बल्कि यह भी बताया कि श्रद्धालु अपने पूजा और आस्था के लिए कितने समर्पित रहते हैं. कई यूजर्स ने इसे ‘छठ पूजा की सच्ची भावना’ का प्रतीक बताया और कहा कि यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि आस्था में कितनी ताकत होती है.
छठ पूजा का पर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के हिस्सों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार में पानी में खड़े होकर सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. इस महिला ने अपने साहस से इस त्योहार की गरिमा और उसकी आस्था को और भी बढ़ा दिया है.