इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. हादसे के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. आग इतनी भयानक है कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. इतना ही नहीं केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की वजह से पड़ोस की पुश्ता फैक्ट्री भी चपेट में आ गई है. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. यह घटना इंदौर के सांवेर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की है।
आसमान में धुएं का गुबार
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी. कुछ ही देर में लपटों ने बगल की यूनिट को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां पैकेजिंग पेपर बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं और फिलहाल आग में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्रियों से उठ रहे काले धुएं के गुबार को काफी दूर से देखा जा सकता था।