भोपाल । मप्र भाजपा में जिलाध्यक्षों के चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का दौरा तय होते ही पार्टी इस प्रक्रिया में जुट जाएगी।इंदौर नगर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान होते ही भाजपा में जिलाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पार्टी को पांच जनवरी को जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करना थी, लेकिन विवादों के चलते नौ बाद सूचियां जारी कर 30 जनवरी को सभी अध्यक्षों का चुनाव हो सका। 62 में से सात जिले नर्मदापुरम, नीमच, सागर ग्रामीण, टीकमगढ़, सिवनी और शहडोल की कमान महिलाओं को सौंपी गई है। ओबीसी वर्ग के हिस्से में 25 जिले आए हैं तो रीवा, सिवनी और शहडोल में 60 साल से अधिक उम्र के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। पार्टी ने जिलाध्यक्ष के लिए अधिकतम उम्र 60 साल तय की थी। वहीं 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए जसवंत जाटव जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
फरवरी में होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन प्रक्रिया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: