Sunday, June 4, 2023
Homeबिज़नेसतेज़ी आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई ग‍िरावट....

तेज़ी आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई ग‍िरावट….

सर्राफा बाजार में प‍िछले कुछ द‍िन से चल रही उठा-पटक के बीच बुधवार को भी ग‍िरावट देखी गई. सर्राफा बाजार के अलावा आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कमजोरी देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी आई थी लेक‍िन अब ग‍िरावट आने से ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान करने वाले लोगों को राहत म‍िल सकती है. जानकारों का अंदाजा है क‍ि गोल्‍ड का रेट जल्‍द बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर को टच कर जाएगा. इसी तरह चांदी बढ़कर 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान है.

सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट

बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट रही. लेक‍िन यद‍ि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यहां पर सोने में ग‍िरावट जबक‍ि चांदी में मामूली तेजी देखी गई. MCX पर बुधवार को सोने और चांदी में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. दोपहर के समय चांदी के रेट में 30 रुपये की तेजी देखी गई और यह 77486 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा, सोना 170 रुपये की ग‍िरावट के साथ 61249 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 61419 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 77456 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार के रेट में तेजी

सर्राफा बाजार का भाव प्रत‍िद‍िन इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी क‍िया जाता है. बुधवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 103 रुपये ग‍िरकर 61430 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 48 रुपये टूटकर 76351 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 76399 रुपये पर और सोना 61533 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.

बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 61185, 22 कैरेट वाला सोना 56269 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 46072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक चल रही है. फ‍रवरी में सोने के रेट ग‍िरकर 55000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group