Saturday, February 22, 2025
Homeबिज़नेस17 साल बाद BSNL ने मुनाफे का रुख किया, कर्मचारियों और ग्राहकों...

17 साल बाद BSNL ने मुनाफे का रुख किया, कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए अच्छी खबर

BSNL: मोबाइल और टेलिफोन यूजर्स के बीच अपनी खामियों को लेकर बदनाम BSNL ने 17 साल बाद एक नया करिश्मा कर दिया है। एक समय था जब कहा जाता था कि BSNL अब खत्म हो चुकी है। यह कंपनी लगातार घाटे से जूझ रही थी। कयास यहां तक लगाए जाने लगे थे कि इसका प्राइवेटाइजेशन कर दिया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने जारी वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के जो आंकड़े जारी किए हैं उसने सभी को हैरत में डाल दिया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने करीब 17 साल बाद मुनाफा कमाया है। बता दें कि 2007 से ही बीएसएनएल घाटे में चल रही थी। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। इसे देश के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मोड़ बताया। बीएसएनएल सेवा ऑफर और ग्राहक आधार के विस्तार पर केंद्रित रही है। बीएसएनएल ने कई मामलों में सुधार दर्ज किया है। BSNL ने मोबिलिटी, फाइबर-टू-होम (FTTH) और लीज्ड लाइन सेवाओं में 14-18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

पिछले साल की तुलना में 14-18 फीसदी की बढ़ोतरी

बीएसएनएल के मोबाइल, FTTH और लीज्ड लाइन सेवाओं में पिछले साल की तुलना में 14-18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जून में 8.4 करोड़ ग्राहक थे, जो दिसंबर तक बढ़कर 9 करोड़ हो गए। सिंधिया ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट कर बताया कि बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में पहली बार रिकॉर्ड 262 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

कैसे मुनाफे में आई कंपनी?

कंपनी ने पिछले दिनों अपने खर्चों में भी कमी की है। पिछले साल के मुकाबले इस साल घाटा 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हुआ। पिछले चार सालों में कंपनी का EBITDA दोगुना होकर 2,100 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA का मतलब है ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई। यह कंपनी के मुनाफे को मापने का एक तरीका है। वहीं, मोबिलिटी सेवाओं का रेवेन्यू 15% बढ़ा, FTTH सेवाओं का रेवेन्यू 18% बढ़ा और लीज्ड लाइन सेवाओं का रेवेन्यू 14% बढ़ा।

आगे की प्लानिंग पर सिंधिया ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल पूरे वित्तीय वर्ष के लिए चौथी तिमाही के आखिर में न सिर्फ राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि खर्च और लागत को नियंत्रण में रखा जाएगा और पिछले साल के आंकड़ों से घाटे को काफी कम किया जाएगा। पिछले चार सालों में, बीएसएनएल का EBITDA वित्त वर्ष 23-24 तक 1,100 करोड़ रुपये से दोगुना होकर लगभग 2,100 करोड़ रुपये हो गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तिमाही में प्रॉफिटेबिलिटी पर वापसी बीएसएनएल के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है क्योंकि यह अब देश भर में अपने सभी ग्राहकों को 4 जी सेवाएं प्रदान करने की ओर अग्रसर है। 1 लाख टावरों में से लगभग 75,000 लगाए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 60,000 चालू हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल जून तक सभी 1 लाख टावर चालू हो जाएंगे।

BSNL के सीएमडी ने क्या कहा?

अलग से तिमाही वित्तीय की घोषणा करते हुए बीएसएनएल के इन प्रयासों से राजस्व वृद्धि में और सुधार होगा, जो वित्तीय वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, बीएसएनएल ने अपनी वित्तीय लागत और ओवरऑल खर्च को सफलतापूर्वक कम कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने नेशनल वाईफाई रोमिंग, बीआईटीवी (सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन) और सभी एफटीटीएच ग्राहकों के लिए आईएफटीवी जैसे नए इनोवेशन पेश किए हैं। सीएमडी ने कहा, ‘हमने सेवा की गुणवत्ता और सेवा का आश्वासन पर निरंतर ध्यान ने ग्राहकों के विश्वास को और मजबूत किया है और भारत में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता के रूप में बीएसएनएल की स्थिति को मजबूत किया है।’

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group