Tuesday, December 12, 2023
Homeबिज़नेसHonor V Purse: पर्स जैसा दिखने वाला यूनिक फोल्डेबल फोन लॉन्च, स्टाइलिश...

Honor V Purse: पर्स जैसा दिखने वाला यूनिक फोल्डेबल फोन लॉन्च, स्टाइलिश लुक देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Honor V Purse: स्मार्टफोन हर यूजर के साथ अधिकतर समय रहने वाला डिवाइस है। ऐसे में स्मार्टफोन का स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। यूजर की पर्सनैलिटी को सूट करते हुए Honor V Purse को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन फिलहाल लिमिटे प्री-सेल ऑफर के तहत उपलब्ध है। ये एक यूनिक आउटवर्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को सबसे पहले बर्लिन में IFA 2023 ट्रेड शो के दौरान पेश किया गया था।

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Honor V Purse लॉन्च किया है। दिखने में यह फोन एक पर्स की तरह लगता है। फोन की पहली झलक देख कर आप भी कन्फ्यूज हो सकते हैं कि यह फोन ही है या हैंड पर्स। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

Honor V Purse को ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के साथ एक चैन भी अचैट किया जा सकता है और इसे पर्स की तरह कैरी किया जा सकता है। इस फोन के 16GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स को क्रमश: CNY 5,999 (लगभग 68,400 रुपये) और CNY 6,599 (लगभग 75,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसके ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है।

नया फोल्डेबल फोन कितना खास

  • डिस्प्ले- Honor V Purse फोन 6.45 इंच की मेन स्क्रीन के साथ आता है। फोन को अनफोल्ड करने पर यह 7.7 इंच के डिस्प्ले में बदल जाता है। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED पैनल मिलता है। फोन 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • रैम और स्टोरेज- Honor ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन 16GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  • प्रोसेसर-Honor V Purse को Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
  • कैमरा-Honor V Purse को 50MP+12MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।
  • बैटरी- Honor का नया फोल्डेबल फोन 4,500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • कलर ऑप्शन- Honor V Purse को यूजर्स तीन कलर ऑप्शन Camellia Gold, Glacier Blue और Elegant Black में खरीद सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 9MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments