शेयर मार्केट| मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ क्लोज़िंग हुई निफ्टी 14 अंकों की कमज़ोरी के साथ 22945 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी ने 22800 के लेवल से सपोर्ट लिया और कल का प्राइस लगभग होल्ड किया और डेली चार्ट पर निफ्टी ने हैमर कैंडल बनाया| निफ्टी में निचला सपोर्ट लेवल फिर टेस्ट हुआ और अच्छी बात यह है कि इसी सपोर्ट लेवल से बाइंग भी आई, लेकिन ऊपर की ओर सेलिंग प्रेशर बना हुआ है और निफ्टी में 23000 के करीब कई रजिस्टेंस लेवल बन गए हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए बायर्स को दम लगाना पड़ेगा|
मार्केट की इस वोलिटिलिटी में निफ्टी के लिए 22780-22800 का ज़ोन सपोर्ट की तरह काम करेगा. अगर फरवरी सीरीज़ में यह लेवल डाउन साइड ब्रीच नहीं होता है तो निफ्टी फरवरी वीकली एक्सपायरी से पहले एक छोटी शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है. लेकिन ऐसा तब भी संभव होगा जब निफ्टी 23000 के ऊपर बना रहे.
निफ्टी में 20 फरवरी 2025, गुरुवार की एक्सपायरी को ध्यान में रखें तो 23000 के ऊपर निफ्टी में कुछ मोमेंटम आ सकता है, जो उसे 23150-23200 के लेवल तक ले जाए. ऐसा उस स्थिति में संभव है, जबकि कुछ स्ट्रेंथ दिखाने के बाद कुछ देर निफ्टी 23000 के लेवल से कुछ ऊपर टिका रहे. उस स्थिति में कुछ कॉल राइटर्स 23000 के स्ट्राइक प्राइस से वाइंड अप कर सकते हैं और साथ ही कुछ फ्रेश शॉर्ट टर्म मोमेंटम को कैप्चर करने के लिए बाइंग पोज़ीशन भी बन सकती हैं, जो निफ्टी को 23150 तक ले जा सकती हैं.
ऑप्शन चेन एनालिसिस
निफ्टी में 20 फरवरी, गुरुवार की एक्सपायरी की ऑप्शन चेन देखें तो सबसे अधिक कॉल राइटर्स 23200 के स्ट्राइक प्राइस पर हैं. सबसे अधिक ओपन इंटेरेस्ट 23200 के स्ट्राइक प्राइस पर है. इसके बाद 23000 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल राइटिंग हुई है| अगर कल निफ्टी 23000 के लेवल के आसपास ओपन हुआ तो फिर बायर्स यहां ज़ोर लगा सकते हैं और कुछ हद तक कॉल राइटर्स इस स्ट्राइक प्राइस से वाइंड अप कर सकते हैं. लेकिन यह कंडिशनल फोर्मेशन पर निर्भर करेगा| पुट साइड में ओपन इंटेरेस्ट देखें तो 22700 पर हाईएस्ट ओआई देखा जा रहा है. इसके बाद 22800 और 22900 के स्ट्राइक प्राइस पर भी अच्छी पुट राइटिंग हुई|
अगली वीकली एक्सपायरी के लिए कॉल राइटर्स 23000 के स्ट्राइक प्राइस को अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर पुट राइटर्स 22800 के स्ट्राइक प्राइस पर लगातार आ रहे हैं और वे इस लेवल पर मार्केट को सपोर्ट दे सकते हैं|