Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेससस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए क्‍या हैं नए रेट

सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए क्‍या हैं नए रेट

देश में बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपन‍ियों ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. 1 मई को एलपीजी गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में कटौती की गई है. सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) की तरफ से दाम में यह कटौती कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर में हुई है. इसके साथ जेट फ्लूट की कीमत में भी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की है.

नई दरें 1 मई से लागू

तेल कंपन‍ियों ने जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है. नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई हैं कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में पहले 2028 रुपये का म‍िल रहा था, अब यह 1856.50 रुपये का म‍िलेगा. इसी तरह कोलकाता में 2132 रुपये का म‍िलने वाला स‍िलेंडर अब 1960.50 रुपये का म‍िलेगा.

मुंबई में पहले यह स‍िलेंडर 1980 रुपये का था, जो घटकर अब 1808.50 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, चेन्‍नई में 2192.50 रुपये वाले स‍िलेंडर के ल‍िए अब 2021.50 रुपये चुकाने होंगे. ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों की तरफ से एटीएफ (ATF) की कीमत में 2415.25 रुपये की कटौती की गई है. पीक ट्रैवल सीजन में दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत म‍िलेगी. इससे आने वाले समय में हवाई किराये में कमी आने की उम्‍मीद की जा रही है.

ATF की ताजा कीमतें

द‍िल्‍ली में एटीएफ की कीमत घटकर 95935.34 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर, मुंबई में 89348.60 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर, कोलकाता में 102596.20 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 99828.54 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर पहुंच गई हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments