Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसदुनिया में पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ मोटो जी64 लॉन्‍च

दुनिया में पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ मोटो जी64 लॉन्‍च

मुंबई। 5जी स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने इस सेगमेंट में दुनिया में पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ 5जी स्‍मार्टफोन मोटो जी64 लॉन्‍च किया है। इसके अलावा जी64 में इस सेगमेंट की सबसे दमदार 6000एमएएच बैटरी के अलावा सबसे बेहतर शेक फ्री 50एमपी ओआईएस कैमरे और क्‍वाड पिक्‍सल टेक्नोलॉजी के साथ 15 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, क्योंकि यह स्मार्टफोन सिर्फ 14,999 रुपए ऑफ़र के साथ सिर्फ 13,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। सबसे बेहतर प्रोसेसर, बैटरी और कैमरे जैसी खूबियों के अलावा, यह इस सेगमेंट में सबसे शानदार12जीबी रैम प्‍लस 256जीबी स्‍टोरेज वाला स्‍मार्टफोन भी है, जिसकी कीमत सिर्फ 16,999 रुपए ऑफ़र के साथ सिर्फ 15,999 रुपए है। सही मायने में भारतीय ग्राहकों को सबसे किफायती मूल्य पर इस सेगमेंट में बेमिसाल फीचर्स को सबसे पहले उपलब्ध कराने के हमारे संकल्प को दर्शाता है और टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे विजन पर खरा उतरता है। मोटो जी64 खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया प्रोडक्ट है, जो इस सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस, एडवांस बैटरी, कैमरा और मनोरंजन के बेमिसाल अनुभव जैसे फीचर्स से लैस है।

स्‍मार्टफोन में कई खूबियां हैं जो इस सेगमेंट में पहली बार मिलेंगी

प्रोसेसर : 5जी स्‍मार्टफोन मोटो जी64 में दुनिया का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी : सेगमेंट की सबसे दमदार 6000एमएएच बैटरी

कैमरा : शेक-फ्री 50एमपी ओआईएस कैमरे से सुसज्जित स्‍मार्टफोन सेगमेंट में पहली बार

स्‍टोरेज : 14 हजर रुपए में इन-बिल्ट 12GB+256GB स्टोरेज क्षमता पहली बार

सुरक्षा : यह स्मार्टफोन 120एचजेड 6.5 इंच फुल एचडी प्‍लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ अच्छी तरह व्यवस्थित एल्यूमीनियम कैमरा हाउसिंग और ग्लास जैसी रियर फिनिश से सुसज्जित है, जो बेहद शानदार एहसास देता है और इसे हाथों में पकड़ना आसान है।

5जी सपोर्ट : भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड का यह डिवाइस 14 5जी बैंड, 3 कैरियर एग्रीगेशन को सपोर्ट करता है और सुपरफास्ट 5जी परफॉर्मेंस की पेशकश करता है। इसके अलावा, यह डिवाइस वीओएनआर को भी सपोर्ट करता है, जिससे सबसे एडवांस्ड 5जी कवरेज और स्पीड सुनिश्चित होता है। इसका ग्लास जैसा रियर फिनिश हाथ में बेहद आरामदायक लगता है और कुल मिलाकर आईपी52 की रेटिंग के साथ इसका वॉटर-रिपेलेंट डिज़ाइन इस डिवाइस को पानी के छींटे पड़ने या पानी छलकने की स्थिति में भी सुरक्षित रखता है।

वजन : 8.89एमएम के स्लिम आकर वाले इस सुपर लाइटवेट स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 192 ग्राम है, जिसे हाथ में लेने का अनुभव वाकई बेमिसाल है।

कलर एवं उपलब्‍धता

मोटो जी64 को तीन खूबसूरत रंगों: मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक में 3डी एक्रीलिक ग्‍लास पीएमएमए पिफनिश के साथ उपलब्ध कराया गया है। मोटो जी64 23 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से Flipkart, Motorola.in और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments