PAN 2.0: नया पैन कार्ड क्यों ला रही सरकार? यह पुराने पैन से कैसे है अलग, क्या बदलना होगा PAN Card इस तरह के कई सवाल हर कर किसी के मन में आने लगे है. तो आइये जानते है सभी सवालों के जवाब. दरअसल केंद्र सरकार ने PAN Upgrade के लिए पैन 2.0 की शुरुआत करने की बात कही है। पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने हैं, जिन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है। PAN 2.0 के जरिए सरकार Taxpayers को बेहतर डिजिटल अनुभव देना चाहती है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका मकसद पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर पैन के इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाना है। इसमें मौजूदा पैन कार्ड धारकों को नया कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनके पैन को अपडेटेड टेक्नोलॉजी और आधार जैसी डिजिटल पहचान से जोड़ता है. चलिये जानें इस योजना के बारें में विस्तार से.
क्या है पैन 2.0 प्रोजेक्ट और क्या होंगे इसमें बदलाव?
पैन 2.0 सरकार द्वारा मौजूदा परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) सिस्टम को एडवांस लेवल पर शिफ्ट करने की योजना बनाई है. इसकी मदद से पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलेगी साथ ही टैक्सपेयर्स के लिए सर्विसे को सरल और सिक्योर बनाना है. अब तक लगभग 78 करोड़ पैन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 98 प्रतिशत व्यक्तिगत करदाताओं के पास हैं। इस परियोजना से आयकर विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी.
क्यूआर कोड: नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा जाएगा, जिससे सेवाओं तक पहुंच और तेज़ हो जाएगी.
सुरक्षा में सुधार: पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम के जरिए कार्ड की जानकारी को अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा.
डिजिटल एकीकरण: पैन और टीएएन (TAN) सेवाओं को एकीकृत किया जाएगा और करदाताओं के पंजीकरण को अपग्रेड किया जाएगा.
कागजी कार्यों में कमी: नए बदलावों से अनावश्यक कागजी प्रक्रिया खत्म होगी और लागत में कमी आएगी.
नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा?
अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं। आपको नया पैन कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए फीस भी नहीं देनी होगी। इसे आपको पता पर डिलीवर किया जाएगा। हालांकि, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको डिजिटल या फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
पैन कार्ड बनवाने का प्रोसेस
- अपनी नजदीकी PAN सर्विस एजेंसी पर जाएं।
- वहां नया कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर दें।
- नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
- eKYC या स्कैन-बेस्ड में से ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रुपये देना होगा।
- ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज रहेगा।
- पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
- eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें।
इसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
एक ही पोर्टल पर होंगे पैन से जुड़े सभी काम
एकीकृत पोर्टल की मदद से पैन कार्ड आवेदन, उसमें सुधार और आधार को पैन से जोड़ने के अनुरोध के अलावा कार्ड का ऑनलाइन वैरिफिकेशन भी किया जा सकेगा। सीबीडीटी ने कहा है कि मौजूदा पैन होल्डरों को नए कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें उसी स्थिति में आवेदन करना होगा, जब उन्हें अपनी डिटेल्स को अपडेट करना हो। नई व्यवस्था के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड क्यूआर कोड से लैस होंगे जिससे कार्ड में दर्ज डिटेल्स का वैरिफिकेशन डिजिटल माध्यम से किया जा सकेगा। इससे नकली आवेदनों पर लगाम लगाई जा सकेगी और कोई व्यक्ति एक से ज्यादा कार्ड नहीं रख पाएगा। हालांकि, सीबीडीटी ने ये स्पष्ट किया है कि पैन पर क्यूआर कोड की सुविधा कोई नई बात नहीं है और ये 2017-18 से ही पैन कार्ड पर मौजूद है। लेकिन PAN 2.0 प्रोजेक्ट में क्यूआर कोड डाइनैमिक सुविधा से लैस होगा जिससे पैन डेटाबेस में मौजूद लेटेस्ट डेटा भी देखे जा सकेंगे। इनमें फोटो, सिग्नेचर, नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि की जानकारी शामिल है।