Tuesday, April 16, 2024
Homeबिज़नेसभारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला, निफ्टी सपाट..

भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला, निफ्टी सपाट..

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला।वहीं, निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी।

भारतीय शेयर बाजार में  हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला वहीं, निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी। फिलहाल, सेंसेक्स 151.36 अंकों की बढ़त के साथ 62,281.93 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.24% की तेजी है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 42.25 अंकों (0.23%) की तेजी के साथ 18,539.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।   

इससे पहले, अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी दिखी। डाओ जोन्स में 528 अंक यानी 1.58 फीसदी चढ़ा। इसी तरह नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जापान के निक्केई में 0.59 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.11 फीसदी की तेजी है। SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments