Wednesday, September 27, 2023
Homeधर्मअगर कुंडली में है गुरु दोष तो गुरु पूर्णिमा पर जरूर करें...

अगर कुंडली में है गुरु दोष तो गुरु पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहते हैं। इस साल 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही गुरु को विशेष महत्व दिया जाता है। गुरु ही जीवन में सही राह पर चलना सिखाते हैं। इसलिए गुरु पूर्णिमा को काफी महत्व दिया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में भी गुरु को भगवान विष्णु और देव बृहस्पति के रूप में माना जाता है। कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु कमजोर होता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्यक्ति किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाता है। वहीं यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत हो तो उसे जीवन में खूब सफलता मिलती है। कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन इन उपायों को करने से कुंडली में स्थित गुरु दोष दूर होता है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

  • यदि आपका कोई गुरु नहीं है तो आप भगवान विष्णु को अपना गुरु मानकर गुरु पूर्णिमा के दिन उनकी पूजा-आराधना कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे कुंडली में गुरु दोष दूर होता है।
  • कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हर गुरुवार को ‘ॐ बृ बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें। गुरु पूर्णिमा से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
  • कुंडली में गुरु दोष को कम करने और भाग्योदय के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त पर किसी पुरोहित द्वारा घर पर गुरु यंत्र की स्थापना कराएं और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।
  • यदि कारोबार या व्यापार में लगातार हानि हो रही हो तो आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को पीले रंग का अनाज, पीला वस्त्र या पीली रंग की मिठाई दान करें।
  • यदि किसी छात्र के मन में पढ़ाई को लेकर किसी तरह का तनाव है या असफल होने का भय है तो उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करनी चाहिए। साथ ही इस दिन गीता का पाठ करना भी उत्तम माना गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments