सभी की चहेती नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं। नेहा कक्कड़ के कई गाने फैंस की फेवरेट लिस्ट में शुमार रहते हैं। मगर, अचानक इस वक्त सोशल मीडिया का माहौल उनके विरोध में दिख रहा है। कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है तो कोई खुद नेहा से सिंगिंग छोड़ने की गुजारिश करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स तो सिंगर को जेल भेजने तक की बात कर रहे हैं!
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का पॉपुलर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' रिक्रिएट किया है। एक तरफ कुछ लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, वहीं, कुछ लोग नेहा से खफा हैं। और कह रहे ि नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट करके फाल्गुनी पाठक के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से नाराज नजर आ रहे हैं। और काफी नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। एक एक अन्य यूजर ने लिखा, '90 का एक और खूबसूरत गाना बर्बाद कर दिया। आपके पास कुछ ऑरिजनल नहीं है तो प्लीज इस इंडस्ट्री को छोड़ दीजिए।' यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं।