बहुत चुनिंदा फिल्में होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न करने के बावजूद क्लासिक कल्ट में गिनी जाती हैं, सनम तेरी कसम भी उन्हीं में से एक है। 2016 में फिल्म जब रिलीज हुई थी, तब यह फ्लॉप हो गई थी। मगर आज यह कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। आज सिनेमाघरों में इस मूवी को लेकर इतना जबरदस्त क्रेज है कि नई फिल्मों का भी बेड़ा गर्क हो गया है।
रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम प्यार के महीने में दोबारा रिलीज हुई और इसने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर लौटी हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ने तीन दिन के अंदर लवयापा और बैडएस रवि कुमार से ज्यादा कारोबार किया है। तीसरे दिन सनम तेरी कसम के कारोबार में बढ़ोतरी आई है।
तीसरे दिन छाया सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये के करीब कारोबार किया था और दूसरे दिन बिजनेस 5 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। अब सनम तेरी कसम को संडे का फायदा मिला और कमाई में बढ़ोतरी आई। इंडिया फोरम्स के मुताबिक, राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सनम तेरी कसम ने ओरिजिनल रिलीज में सिर्फ 9 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।
नई फिल्मों के छुड़ाए पसीने
हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम ने नई फिल्मों की हालत पस्त कर दी है। 9 साल पुरानी फिल्म के चलते लेटेस्ट मूवीज लवयापा और बैडएस रवि कुमार का बिजनेस ठप्प हो गया है। सनम तेरी कसम के मुकाबले इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बहुत पीछे रहा।
सनम तेरी कसम की कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में इंदर की भूमिका में हर्षवर्धन राणे और सरू मावरा होकेन बनी थीं। फिल्म में विजय राज भी अहम भूमिका में थीं।