Saturday, July 27, 2024
Homeमनोरंजनशाहरुख की फिल्म Dunki (डंकी) को लेकर, जालंधर का यह घर है...

शाहरुख की फिल्म Dunki (डंकी) को लेकर, जालंधर का यह घर है जबर्दस्त चर्चा में

21 दिसंबर यानी कल शाहरुख खान की फिल्म Dunki (डंकी) रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म बनाने वालों ने कोई कम नहीं रखी है। पूरे देश में फिल्म डंकी के लिये प्रमोशंस हो रहे हैं और यही कारण है कि फिल्म को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। शाहरुख की इस फिल्म डंकी को लेकर जो एक फैक्स सामने आया है वह काफी दिलचस्प है जो कि पंजाब के जालंधर के एक घर को लेकर है। जालंधर के इस घर की खास बात यह है कि इस घर की छत पर एक हवाई जहाज बना हुआ है। इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी का इस घर से खास रिश्ता है जो पंजाब बेस्ड एक कहानी पर आधारित है जो दिल को छूने वाली है। आम धारणाओं से अलग ये घर और प्लेन दोनों भी असली हैं, कम्प्यूटर जेनेरेटेड इमेज नहीं। इस घर की छत पर बने हवाई जहाज को बात की प्रतीक बताया जाता है कि इस घर के परिवार के सदस्य विदेश में शिफ्ट हो चुके हैं।

पंजाब की संस्कृति में हैं ऐसे घर

फिल्म डंकी के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया कि जब इस घर की फोटो ली गई थी तब हमने फिल्म डंकी बनाने का फैसला किया था और इस घर के बारे में मालूमात करने के लिये हमने वहां का दौरा भी किया। तभी उन्हें यह पता चला कि इस तरह का यह घर पंजाब की संस्कृति का ही एक हिस्सा है। शाहरुख खान भी बताते हैं कि मैंने जब यह देखा तो लगा कि यह घर के ऊपर पानी स्टोरेज के लिये टंकी लगाने का कुछ अलग तरीका है। राजकुमार हीरानी बताते हैं कि घर के ऊपर एरोप्लेन पानी की टंकी नहीं है बल्कि इसके भीतर दो कमरे हैं। राजकुमार हिरानी ने फिल्म कहानी के बारे में बताया हुए कहा कि कैसे जालंधर के इस घर ने डंकी की कहानी के लिए उनके दिमाग में फिल्म बनाने के लिये प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments