Tuesday, March 19, 2024
Homeलाइफस्टाइलघूमना चाहते हैं कश्मीर की हसीन वादियां? IRCTC लाया ये शानदार टूर...

घूमना चाहते हैं कश्मीर की हसीन वादियां? IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, जानें कितने रुपये होंगे खर्च..

IRCTC Tour Package: जम्मू कश्मीर की सुंदरता दुनियाभर में प्रसिद्ध है। धरती के स्‍वर्ग कश्मीर की खूबसूरती के सभी कायल है. हर कोई कश्‍मीर की खूबसूरत वादियों में सैर करना चाहता है. कश्मीर की झीलों, पहाड़ों और खूबसूरत झरनों को निहारने का मौका मिले तो कौन नहीं जाना चाहेगा. अगर आप भी कश्‍मीर घूमने का सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर काम की है. आप काफी कम खर्च पर कश्‍मीर की यात्रा कर सकते हैं. IRCTC आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। जी हां, कम बजट में आप कश्मीर की वादियों में सैर कर सकते हैं। यह टूर पैकेज फ्लाइट के माध्यम से संचालित होगा। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

पैकेज डिटेल्स-

पैकेज का नाम- Jannat-E Kashmir

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- Flight

डेस्टिनेशन कवर्ड-  श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम

मिलेगी यह सुविधा-

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी|

2. 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 5 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 60,100 रुपये चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 44,900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 41,300 और बिना बेड के 37,900 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTCपर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments