Tuesday, November 5, 2024
Homeलाइफस्टाइलOnePlus Ace 2 हुआ लॉन्च, कम कीमत में दमदार फीचर्स....

OnePlus Ace 2 हुआ लॉन्च, कम कीमत में दमदार फीचर्स….

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने OnePlus Ace 2 के नए स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल वेरिएंट को Lava Red कलर में पेश किया गया है। फोन को 6.74 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 16 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस ऐस 2 के नए स्पेशल वेरिएंट में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिलता है। 

वनप्लस ऐस 2 की कीमत

फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। इसके 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,700 रुपये) तक की गई है। फोन के स्टाइलिश लुक के साथ वीगन लेदर बैक पैनल मिलता है। इस फोन को भारत में OnePlus 11R के नाम से लॉन्च किया गया है।

वनप्लस ऐस 2 की स्पेसिफिकेशन

फोन का एमोलेड डिस्प्ले, जो 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है। डिस्प्ले के साथ 1,450 निट्स की ब्राइटनेस और 100 फीसदी DCI-P3 कलर गेमोट मिलता है। फोन में 4nm वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 मिलता है। 

वनप्लस ऐस 2 का कैमरा 

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

वनप्लस ऐस 2 की बैटरी

फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, जीपीएस और एनएफसी के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments