Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलSamsung Galaxy S24 सीरीज लॉंच, जानें तीनों मॉडल की इंडियन कीमत और...

Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉंच, जानें तीनों मॉडल की इंडियन कीमत और ऑफर

Samsung ने भारत में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया है। इसमें तीन स्मार्टफोन हैं: Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra। कीमतें 79,999 रुपये से शुरू होकर 1,59,999 रुपये हैं। स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 31 जनवरी से होगी। यह सीरीज भारत में मैन्युफैक्चर की जा रही है।

Samsung ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है, जबकि 1TB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है। इस सीरीज का बेस वेरिएंट गैलेक्सी S24 है, जबकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टॉप वेरिएंट है। तीनों स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन की बिक्री 31 जनवरी से होगी। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन को इंडिया की नोएडा फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर किया गया है।

ऑफर
HDFC कार्ड यूजर्स 5,000 रुपये की फ्लैट छूट पर 12,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही सैमसंग फाइनेंस+ पर 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है।

कलर ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S24+ कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। वही गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम ब्लैक टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।

कीमत

Samsung Galaxy S24

8GB + 256GB – 79,999 रुपये
8GB + 512GB – 89,999 रुपये

Samsung Galaxy S24+

12GB + 256GB – 86,999 रुपये
12GB + 512GB – 87,999 रुपये

Samsung Galaxy S24 Ultra

12GB + 256GB – 1,16,999 रुपये
12GB + 512GB – 1,17,999 रुपये12GB + 1TB – 159,999 रुपये

स्पेसफिकेशन्स : Galaxy S24 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के रियर में 50MP, 12MP और 10MP लेंस दिया गया है। साथ ही 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन 3x और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसका वजन 232 ग्राम है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन UHD 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments