Home लाइफस्टाइल Summer Skin Care: गर्मियों में टैनिंग और डेड स्किन से छुटकारा पाने...

Summer Skin Care: गर्मियों में टैनिंग और डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं चंदन का लेप

0

Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में त्वचा की भी खास तरीके से देखभाल करने की जरूरत होती है। इस मौसम में कूलिंग फेस पैक आपकी स्किन केयर के लिए परफेक्ट होते हैं। हल्दी की तरह चंदन का इस्तेमाल सिर्फ सौंदर्य प्रसाधनों में ही नहीं बल्कि औषधि के रूप में भी किया जाता है। चंदन पाउडर एक ऐसी औषधि है जो सिर दर्द से लेकर टैनिंग और डेड स्किन से निजात दिलाता है। चंदन पाउडर का इस्तेमाल साबुन बनाने और विभिन्न त्वचा उत्पादों में किया जाता है।

भारतीय महिलाएँ तो सदियों से चंदन का लेप लगाकर गर्मियों के दिनों में त्वचा को निखारती आयी हैं। चंदन तीन प्रकार का होता है – श्वेत, पीला, और लाल। आज हम आपके लिए चंदन पाउडर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। गर्मियों में चेहरे पर चंदन लगाने से आप टैनिंग और डेड स्किन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

चंदन पाउडर फेस पैक बनाने की बिधि

चंदन पाउडर 2 चम्मच
आवश्यकतानुसार पानी

एक छोटा बाउल लें।
इसमें दो चम्मच चंदन का पाउडर डालें।
आवश्कतानुसार पानी डालते हुए समूद पेस्ट बनाएं।
चंदन पाउडर फेस पैक बनकर तैयार है।

चंदन पाउडर फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें

पैक को लगाने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन कर लें।
पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
फेस पैक को अच्छी तरह से सूखने के लिए छोड़ दें।
पानी की मदद से चेहरे को अच्छे से रब करते हुए साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में 2 बार लगाएं ।

चंदन पैक लगाने के फायदे

बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद मिलती है ।
पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर किया जा सकता है ।
चेहरे के दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है ।
चंदन पाउडर चेहरे की टैनिंग को रिमूव करने में मददगार है ।
चंदन पाउडर स्किन को ठंडक प्रदान करता है ।

Exit mobile version