आमतौर पर गूगल मैप (Google Maps) में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रूट देखते हैं. इसका इस्तेमाल ज्यादातर कैब ड्राइवर और बाइकर्स करते हैं. लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. इन फीचर्स की मदद लेकर आप अपने काम को आसान बना सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें बहुत सारी ऐसी भी सुविधाएं मिल जाती है जिसकी जरूरत हमें डेली लाइफ में पढ़ती है. तो आइए हम आपको गूगल मैप के सबसे काम के 5 फीचर्स बताने वाले हैं, जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के साथ आपके पैसे भी बचा सकते हैं।
डाउनलोड ऑफलाइन मैप
यात्रियों के बीच सबसे बड़ी चिंताओं में से एक नेटवर्क का गायब होना, जिसके बिना नेविगेशन एप्स बंद हो जाते हैं। यात्रा शुरू करने से पहले इसका ऑफलाइन मैप डाउनलोड करना हमेशा फायदेमंद होता है। Google मैप पर भी यूजर्स को विशिष्ट शहरों के मैप डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। आप यात्रा से पहले ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में जरूरत नहीं होने पर इसे हटा भी सकते हैं।
परिवहन का मोड सिलेक्ट करें
वाहन और ट्रैफिक की स्थिति के आधार पर गूगल मैप अपने आप आपके लिए बेस्ट रूट्स तय करता है। ध्यान रखें कि गूगल मैप पर बेस्ट रूट तय करने के लिए अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उपयुक्त सिंबल (बाइक या कार) को सिलेक्ट करें, क्योंकि यह चयनित वाहन के प्रकार के आधार पर सबसे फास्ट उपलब्ध रूट्स दिखाएगा। Google मैप पैदल चलने के लिए दिशा-निर्देश भी सुझाता है।
लाइव ट्रैफिक अपडेट इनेबल करें
यदि आप किसी शहर में यात्रा कर रहे हैं, तो भीड़ भाड़, ट्रैफिक जैसी जानकारी के बारे में वास्तविक समय अपडेट प्राप्त करने के लिए “मैप पर ट्रैफिक दिखाएं” ऑप्शन को इनेबल करें। ट्रैफिक की स्थिति के आधार पर, अराइव का अनुमानित समय भी अलग-अलग हो सकता है। लेकिन आप इसे रियल टाइम में देख सकते हैं और उस हिसाब से रूट तय कर सकते हैं।
वॉयस नेविगेशन ऑन करें
गूगल मैप्स पर वॉयस नेविगेशन एक और बेहतरीन फीचर है, जो यूजर को वॉयस डायरेक्शन देता है। यह एक बेहद उपयोगी सुविधा है, खासकर ट्रेवलिंग के दौरान हेडफोन का उपयोग करते समय। यह फीचर यात्रा के दौरान फोन स्क्रीन को बार-बार देखने की दिक्कत को खत्म कर देता है। यह आपको मोड आने पर अलर्ट भी करता है। साथ ही आप इसके वॉल्यूम को अपनी सुविधा के अनुसार कम, सामान्य और हाई भी कर सकते हैं।
टोल की कीमत इनेबल करें
गूगल मैप्स एक स्थान से दूसरे स्थान तक टोल की कीमत के बारे में भी जानकारी प्रदान कर सकता है। बता दें कि भारत की अधिकांश सड़कें बाइक चालकों से टोल नहीं वसूलती हैं। हालांकि, कार चलाने वालों के लिए लंबी यात्रा के दौरान यह एक बड़ी सुविधा हो सकती है।
रियल टाइम लोकेशन कर सकते हैं शेयर
जब भी हम ग्रुप में कहीं घुमने जाते हैं तो अक्सर कोई ऐसा होता जो किसी ऐसे जगह निकल जाता है जिसे ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि गूगल मैप पर ऐसा फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप अपनी करेंट लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप घंटो का काम मिनटों में आसानी से कर पाएंगे.
गूगल मैप पता लगाएगा कहां है पेट्रोल पंप और एटीएम
अगर आप किसी अंजान शहर में जाते हैं और आपको पता नहीं होता कि पेट्रोल पंप या एटीएम कहां है तो इसके लिए थोड़ा भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. इसके लिए आपको अपना स्मार्टफोन निकालना है और उसमें गूगल मैप ओपन करना है. अब आपको एक्स्प्लोर नियरबाई पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके आस-पास जितने भी पेट्रोल पंप, एटीएम और रेस्टोरेंट होंगे सामने आ जाएंगे. इतना ही नहीं आप इसकी मदद से दूरी का भी पता लगा पाएंगे.