Saturday, March 15, 2025
Homeलाइफस्टाइलगर्मियों में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये रोमांटिक...

गर्मियों में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये रोमांटिक जगहें

Summer Tourist Places: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। शादी के बाद अधिकतर कपल कहीं घूमने जाते हैं। वह किसी रोमांटिक जगह पर हनीमून ट्रिप के लिए जाते हैं। जिसकी प्लानिंग शादी से पहले ही शुरू हो जाती है। नए शादीशुदा जोड़े के लिए हनीमून बेहद खास होता है. यह जीवन के उन सुनहरे पलों का एक हिस्‍सा होता है जो जीवनभर कपल्‍स के लिए खास बना रहता है हालांकि गर्मी में शादी होने के कारण कपल घूमने जाने से कतराते हैं, क्योंकि इस मौसम में तापमान अधिक होता है और धूप व चिलचिलाती गर्मी में सफर करना असहज हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव करते वक्‍त सावधान रहें और अच्‍छी सी अच्‍छी जगह पर जाने की योजना बनाएं. अगर आपकी शादी गर्मियों में हो रही है तो हम आपको बताते है कि आप देश के अंदर किन जगहों पर जाकर अपने न्यू लाइफ पार्टनर के साथ समय गुजार सकते हैं आइए जानते हैं।

नैनीताल, उत्तराखंड

गर्मी के मौसम में हनीमून के लिए कपल किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। उत्तराखंड का नैनीताल हिल स्टेशन हनीमून के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है। यह पहाड़ों से घिरा है। यहां कपल खूबसूरत झील के इर्दगिर्द सुकून से वक्त बिता सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल 337 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में आप आसानी से नैनीताल पहुंचकर बजट में अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हे को एन्जॉय कर सकते हैं।

गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहते हैं। गर्मियों से लेकर सर्दी तक किसी भी मौसम में कपल यहां सफर पर आ सकते हैं। वैसे तो कश्मीर के लगभग क्षेत्र बेहद मनमोहक हैं लेकिन हनीमून के लिए आ रहे हैं तो गुलमर्ग पर पार्टनर संग वक्त बिताना काफी रोमांटिक बन जाएगा। गुलमर्ग में फ्लोटिंग रिजॉर्ट डेट नाइट के लिए बेस्ट है।

औली, उत्तराखंड

उत्तराखंड में कई हिल स्टेशन है, जहां आप घूमने के लिए आ सकते हैं। मई-जून के महीने में कपल किसी ठंडी और सुंदर जगह की तलाश में हैं तो औली घूमने आएं। औली के स्की रिजॉर्ट की खूबसूरती गर्मियों में अधिक बढ़ जाती है। यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रैकिंग, कैंपिंग का मजा ले सकते हैं।

लक्षद्वीप

शादी के बाद कपल हिल स्टेशन के अलावा गर्मियों में समुद्र तट पर भी अच्छा वक्त बिता सकते हैं। लक्षद्वीप का मौसम इस समय काफी अच्छा रहता है। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। लक्षद्वीप जाएं तो मिनिकॉय द्वीप, अगत्ती आइलैंड, कल्पेनी द्वीप और कावारत्ती द्वीप को भी एक्सप्लोर करें।

मनाली

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली शहर का नाम बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है. मनाली में रोहतांग पास, सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, भृगु लेक, हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण और जोगिनी फॉल्स आदि जगहें कपल्स के लिए काफी अच्‍छी जगह है. यहां हाइकिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचरस गेम्‍स का भी मजा उठा पाएंगे. यहां आप मनाली रोड और हवाई यात्रा से आसानी से पहुंच सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group