Friday, November 22, 2024
Homeलाइफस्टाइलरेत और पहाड़ पर सरपट दौड़ेगी, ये है Kawasaki की नई बाइक,...

रेत और पहाड़ पर सरपट दौड़ेगी, ये है Kawasaki की नई बाइक, जानें कीमत

आपने टीवी में रेत और पहाड़ों पर रेस लगाते या उछल कूद मचाती बाइक्स जरूर देखी होंगी। अब आपका उन्हें चलाने का सपना पूरा होने वाला है। दरअसल, कावासासी अपनी नई बाइक Kawasaki KLX 230 जल्द लेकर आने वाली है। इस बाइक्स में धांसू लुक्स और तगड़े फीचर्स मिलते हैं। नई रेसर लुक बाइक रियर सीट पर बैक रेस्ट और सिंपल हैंडलबार और रियर व्यू के साथ मिलेगी।

Kawasaki KLX 230 की कीमत और लॉन्च डेट

KLX 230 का कुल वजन 131kg का है, जिससे इसे तेज स्पीड में सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट और कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि Kawasaki KLX 230 को इंडियन बाजार में 4 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये बाइक मार्च 2025 तक बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।

Kawasaki KLX 230 का स्पेसिफिकेशन

ये बाइक 19bhp की पावर और 20.6Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Kawasaki KLX 230 में महज 13 सेकंड में 0 से 100 Kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। बताया जा रहा है कि बाइक के दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और एस पेश किए जाएंगे। बाइक सड़क पर 117 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। कावासाकी की इस बाइक में 233cc हाई पावर इंजन दिया गया है।

Kawasaki KLX 230 में डिस्क ब्रेक और 21 इंच के टायर

बाइक में एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो लंबी दूरी के सफर में जल्दी से हीट नहीं होता है। बाइक में तेज स्पीड के लिए सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में डिस्क ब्रेक के अलावा एडिशन सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में टूटी सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन आते हैं। यह हाई एंड लुक बाइक है, जिसमें 21 इंच का फ्रंट टायर और 18 इंच का रियर टायर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group