Skin care tips: हाथ और पैर के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए हम वैक्स का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार वैक्स कराने के बाद स्किन पर लाल दाने उभर आते हैं। कई बार तो रैशेज की प्रॉब्लम भी हो जाती है। अगर आपके भी ऐसे तमाम सवाल है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इनसे घर बैठे राहत पा सकती हैं।
लड़कियां अपनी ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। महंगे से महंगे पार्लर में जाने से लेकर आइब्रो बनवाना, क्लीनअप लेना, चेहरे की मसाज कराना और बहुत कुछ आज के समय में महिलाओं की जरूरत बन गया है। खूबसूरती की इस परिभाषा में वैक्सिंग भी एक अहम हिस्सा है जिससे न केवल शरीर के अनचाहे बाल दूर होते हैं बल्कि एक तरह से कहा जाए तो शरीर की सफाई भी हो जाती है। मगर कई बार वैक्स कराने के बाद स्किन पर दाने उभर आते हैं। कई बार तो ये रैशेज और दाने एक दो दिन में ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कई बार इन्हें सही होने में अच्छा खासा समय लग जाता है। अगर आप भी इनमें से एक है तो आइए जान लेते हैं उन उपायों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप वैक्सिंग के बाद होने वाली इन परेशानियों को कर सकती हैं दूर।
इन चीज़ों से पाएं राहत
एलोवेरा जेल : वैक्सिंग के बाद अगर खुजली, रैशेज के साथ दाने भी निकल आए हैं, तो इससे राहत पाने के लिए स्किन पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। एलोवेरा जेल से जलन व सूजन की समस्या दूर हो जाती है।
बर्फ: वैक्सिंग करवाने के बाद अगर तेज खुजली के साथ जलन व सूजन भी हो रखी है, तो उस जगह पर बर्फ रगड़ना फायदेमंद रहेगा। इससे काफी रिलैक्स मिलता है। बर्फ न हो तो आप खीरे का भी इसकी जगह इस्तेमाल कर सकती हैं।
नारियल का तेल और नींबू का रस: वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों से राहत पाने के लिए नारियल तेल में, नींबू का रस और टी ट्री ऑयल मिलाकर लगाएं। इसके साथ खुजली भी हो रही है, तो बेबी ऑयल या बेबी पाउडर प्रभावित हिस्से पर लगा सकती हैं।
सेब का सिरका: सबसे पहले आप एक कप लें। उसमें बराबर मात्रा में पानी और सेब का सिरका मिला लें। इसे रूई की मदद से वैक्सिंग स्किन पर लगाएं। करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। जब तक आपके दाने पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाएं तब तक आप इस प्रक्रिया को दिन में एक या दो बार दोहराएं।
टी-ट्री ऑयल: एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें और उसमें दो से तीन बूंद टी-ट्री ऑयल की मिला लें। दोनों तेल को अच्छी तरह से मिलाएं। फिर इस तेल को प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर एक-दो मिनट तक मालिश करें, ताकि यह त्वचा में समा जाए। इसको पूरी रात लगा रहने दें, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसे ज्यादा न लगाएं। टी-ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो स्किन संक्रमण से बचाते हैं।
वैक्सिंग के अवॉयड करें ये चीजों
- वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें। ये सलाह थ्रेडिंग और ` के बाद भी दी जाती है। साबुन के इस्तेमाल से रैशेज या दाने हो सकते हैं। कम से कम 10 से 12 घंटे बाद ही साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।
- वैक्सिंग कराते समय जितना हो सके उतना कूल रहें कई अध्ययनों से पता चला है कि घबराहट अक्सर त्वचा के रोम छिद्रों को सिकोड़ देती है, जिससे नुकसान होने की आशंका ज्यादा हो जाती है।
- वैक्सिंग करने के बाद आपकी ब्यूटीशियन लोशन जरूर लगाए। यह भी देखें कि लोशन में कोई खनिज तेल हैं या नहीं। अगर नहीं, तो इसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह रोमछिद्रों को बंद कर सकते हैं।
- कभी-कभी वैक्सिंग के दौरान खून आने लगता है। ऐसे में आप तुरंत उस प्रभावित क्षेत्र पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ें।
- त्वचा को सूर्य की रोशनी से दूर रखें, क्योंकि वैक्स के बाद सनबर्न का खतरा ज्यादा रहता है।
- वैक्सिंग के एक-दो दिन बाद तक सॉना बाथ न करें, क्योंकि इस दौरान आपकी त्वचा नाजुक होती है और तेज गर्मी आपकी स्किन को जला सकती है।