iQOO: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने आज भारत में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है, जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा
iQOO 13 कैमरा
इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 13 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। पावर के लिए डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी है। बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। डिवाइस में एक मॉन्स्टर हेलो लाइट है जो फोन के कैमरे के चारों ओर लगाई गई है। कोई कॉल या मैसेज आने पर यह लाइट अपने आप चालू हो जाती है।
iQOO 13 स्पेसिफिकेशंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO 13 में 2K AMOLED डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर लगाया है, जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
Realme GT 7 Pro को मिलेगी टक्कर
iQOO 13 स्मार्टफोन का मुकाबला Realme के हाल ही में लॉन्च हुए GT 7 Pro फोन से होगा। Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक दी जा रही है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है। वहीं, फोन में 50MP पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया है।
फोन ओरिजिनओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एंड्रॉइड 15 पर चलता है। इसके अलावा फोन में 5800mAh की बड़ी दमदार बैटरी है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है।