Saturday, June 3, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP NIA Raid: भोपाल-छिंदवाड़ा में NIA की रेड, आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के...

MP NIA Raid: भोपाल-छिंदवाड़ा में NIA की रेड, आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 11 संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

MP NIA Raid: एनआईए (NIA) और तेलंगाना एटीएस (ATS) की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. टीम को सबूत मिले हैं कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े हुए हैं. यह रेड अचानक से मारी गई और इस दबिश की स्थानीय पुलिस को भी कोई औपचारिक जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि पकड़े गए परिजनों के माता-पिता के जरिए इसकी खबर मिली है.

एनआईए और तेलंगाना एटीएस ने राजधानी भोपाल के ऐशबाग, जवाहर कालोनी और बाग फरहत अफजा में धरपकड़ की. इस दौरान पुलिस ने भोपाल से चार युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि 7 को छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है. बताया जा रहा एनआईए और तेलंगाना एटीएस ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) के 16 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया है. इनमें भोपाल और छिंदवाड़ा के 11, जबकि पांच संदिग्धों को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार भोपाल-छिंदवाड़ा से हिरासत में लिए गए संदिग्धों के पास से देश-विरोधी संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

परिवार आया थाने तो स्थानीय पुलिस को लगी रेड की जानकारी

एनआईए और तेलंगाना एटीएस की इस कार्रवाई की भनक भोपाल पुलिस को भी नहीं लग सकी. भोपाल के ऐशबाग पुलिस थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर के अनुसार इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कुछ देर पहले तीन लोगों के परिवार थाने आए और उन्होंने बताया कि कुछ लोग खुद को पुलिसवाला बताकर घर में घुसे और उनके बेटों को पकड़कर साथ ले गए.

लंदन में एचयूटी का मुख्यालय, 50 देशों में बनाया सपोर्ट बेस

बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर का मुख्यालय लंदन में बताया जाता है. यह संगठन अपनी कट्टरपंथी विचाराधारा को तेजी से फैला रहा है. रिपोर्ट के अनुसार इस संगठन ने लगभग 50 देशों में अपनी विचारधारा फैलई है. इस संगठन की पाकिस्तान और बांग्लादेश में बड़ी मौजूदगी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group